ज्ञान भंडार

उधमपुर हमले के आरोप‌ियो के ख‌िलाफ चालान पेश करेगी NIA

terrorist-naved-55fae0372b3d6_exlstउधमपुर में बीएसएफ के काफिले पर हमले के लगभग चार माह बीत जाने के बाद अब नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) मामले में चालान पेश करने की तैयारी में है, लेकिन उसे आतंकियों के ट्रक ड्राइवर फैयाज अहमद अशकर उर्फ सेठा के बिना चालान पेश करना होगा।

हमले से पहले पाकिस्तानी आतंकी मोहम्मद नावेद और मोहम्मद नोमान को कश्मीर घाटी से उधमपुर तक लाने वाले ट्रक को फैयाज ही चला रहा था। जो घटना के बाद से फरार चल रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार एनआईए की टीम दिल्ली में चालान को अंतिम रूप दे रही है, जो इस माह के अंत तक पेश कर दिया जाएगा। सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार छह लोगों के खिलाफ चालान पेश किया जाएगा, जबकि सेठा की गिरफ्तारी के बाद अतिरिक्त चालान पेश किया जाएगा।

सूत्रों के अनुसार कश्मीर घाटी में पिछले कुछ दिनों से आतंकियों की मौत के बाद बवाल को देखते हुए फिलहाल एनआईए ने वहां आतंकियों की तलाश में छापामारी बंद कर दी है।

इसके अलावा इसी माह से घाटी में बर्फबारी के अनुमान से वहां छापामारी नहीं हो सकेगी। इसलिए फिलहाल सेठा की तलाश छोड़ पहला चालान पेश करने का एनआईए ने फैसला किया है।

 

उल्लेखनीय है कि पांच अगस्त को उधमपुर के पास पाकिस्तानी आतंकी नावेद और नोमान ने बीएसएफ के काफिले पर हमला किया था। इसमें बीएसएफ के दो जवान शहीद हो गए थे, जबकि कई जवान जख्मी हुए थे।

जवानों ने जवाबी कार्रवाई में नोमान को मौके पर ही ढेर कर दिया था, जबकि नावेद को दो ग्रामीणों ने पकड़ लिया था। चालान पेश करने की 90 दिनों की अवधि पार हो चुकी है और एनआईए ने अदालत से 90 दिनों की अतिरिक्त मोहलत ले रखी है।

नावेद से पूछताछ के आधार पर एनआईए ने अभी तक शौकत अहमद भट, खुर्शीद अहमद भट, शाबजार अहमद भट, फैयाज अहमद इट्टू और खुर्शीद अहमद भट को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है।

 

Related Articles

Back to top button