उधमपुर हमले के आरोपियो के खिलाफ चालान पेश करेगी NIA
हमले से पहले पाकिस्तानी आतंकी मोहम्मद नावेद और मोहम्मद नोमान को कश्मीर घाटी से उधमपुर तक लाने वाले ट्रक को फैयाज ही चला रहा था। जो घटना के बाद से फरार चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार एनआईए की टीम दिल्ली में चालान को अंतिम रूप दे रही है, जो इस माह के अंत तक पेश कर दिया जाएगा। सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार छह लोगों के खिलाफ चालान पेश किया जाएगा, जबकि सेठा की गिरफ्तारी के बाद अतिरिक्त चालान पेश किया जाएगा।
सूत्रों के अनुसार कश्मीर घाटी में पिछले कुछ दिनों से आतंकियों की मौत के बाद बवाल को देखते हुए फिलहाल एनआईए ने वहां आतंकियों की तलाश में छापामारी बंद कर दी है।
इसके अलावा इसी माह से घाटी में बर्फबारी के अनुमान से वहां छापामारी नहीं हो सकेगी। इसलिए फिलहाल सेठा की तलाश छोड़ पहला चालान पेश करने का एनआईए ने फैसला किया है।
जवानों ने जवाबी कार्रवाई में नोमान को मौके पर ही ढेर कर दिया था, जबकि नावेद को दो ग्रामीणों ने पकड़ लिया था। चालान पेश करने की 90 दिनों की अवधि पार हो चुकी है और एनआईए ने अदालत से 90 दिनों की अतिरिक्त मोहलत ले रखी है।
नावेद से पूछताछ के आधार पर एनआईए ने अभी तक शौकत अहमद भट, खुर्शीद अहमद भट, शाबजार अहमद भट, फैयाज अहमद इट्टू और खुर्शीद अहमद भट को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है।