उत्तर प्रदेशराष्ट्रीयलखनऊ

रेलवे कर्मचारियों ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, रुपयों से भरा बैग विभाग को सौंपा

jhansi-railway-stationझांसी. उत्तर प्रदेश झांसी के रेलने यार्ड में ड्यूटी कर रहे दो कर्मचारियों ने ईमानदारी की मिसाल कायम की है. ड्यूटी के दौरान उन्हें हजारों की नकदी से भरा पर्स मिला. ईमानदारी दिखाते हुए दोनों ने पर्स में रखी रकम डिप्टी एसएस को सौंप दी, उन्होंने यह रकम रेलवे के खजाने में जमा करा दिया.

मिली जानकारी के मुताबिक झांसी रेलवे के सीएनडब्लू में खलासी के पद पर भगवती प्रसाद काम करता है. सोमवार की रात भगवती प्रसाद अपने साथी हदीम खान के साथ प्लेटफार्म नंबर 7 की ओर बने यार्ड में ड्यूटी कर रहा थे. इसी दौरान भगवती प्रसाद चाय लेने के लिये यार्ड से बाहर गए. उनकी नजर रास्ते में पड़े एक पर्स पर पड़ी. पर्स में 6800 रुपये थे.

भगवती प्रसाद पर्स लेकर अपने साथी हमीद के पास पहुंचे और पूरी बात बताई. दोनों ने पता लगाने की कोशिश की कि पर्स किसका है, लेकिन जानकारी नहीं मिली.

आखिरी में दोनों ईमानदारी का परिचय देते हुए पर्स लेकर डिप्टी एसएस एस.के. ठाकुर के पास पहुंचे. उन्हें पूरी घटना से अवगत कराया. डिप्टी एसएस ने मंगलवार को वह रकम रेलवे के खजाने में जमा करा दी.

 

Related Articles

Back to top button