स्पोर्ट्स

IND vs ENG: पुल शॉट पर रोहित शर्मा के विकेट गंवाने को लेकर सचिन तेंदुलकर ने ऐसे किया बचाव

इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों में रोहित शर्मा का प्रदर्शन मिलाजुला रहा है। लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में रोहित ने 83 रनों का योगदान देकर केएल राहुल के साथ मिलकर टीम को मजबूत शुरुआत दी थी। रोहित इस सीरीज के दौरान दो बार पुल शॉट खेलने के चक्कर में आउट हुए हैं। पुल शॉट के लिए मशहूर रोहित को इस तरह से आउट होता देख आलोचकों ने निशाना साधा है अब मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भारत के इस स्टार बल्लेबाज का बचाव किया है। तेंदुलकर ने कहा कि यह देखना अहम है कि दोनों टेस्ट मैचों में रोहित ने टीम के लिए क्या कुछ किया है।

तेंदुलकर ने रोहित शर्मा की बल्लेबाजी के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘मैंने जो कुछ भी देखा है, मुझे लगता है, उसने सुधार किया है और अपने खेल के दूसरे पक्ष को दिखाया है कि वह कैसे बदलाव कर परिस्थिति के अनुसार खेल सकता है।’ रोहित इस दौरे पर गैर जिम्मेदाराना तरीके से अपना पसंदीदा हुक और पुल शॉट खेलकर आउट हो गए, लेकिन तेंदुलकर ने उनका बचाव करते हुए कहा, ‘उसने एक लीडर की तरह लोकेश राहुल का शानदार सहयोग दिया है। जहां तक पुल शॉट खेलने की बात है तो उन्होंने उस शॉट से कई बार गेंद को बाउंड्री के पार भेजा है और मैं यह देख रहा हूं कि उसने दोनों टेस्ट में टीम के लिए क्या हासिल किया है।’

रोहित इस सीरीज में 36, नॉटआउट 12, 83 और 21 रनों की पारी खेल चुके हैं। नॉटिंघम टेस्ट की पहली पारी में वह काफी अच्छे टच में नजर आ रहे थे, लेकिन अच्छी शुरुआत के बाद आउट हो गए थे। रोहित इस सीरीज में तीन बार आउट हुए हैं, जिसमें से दो बार उन्होंने विकेट पुल शॉट पर गंवाया है। भारत और इंग्लैंड के बीच दो मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें भारत 1-0 से आगे है। पांच मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 25 अगस्त से लीड्स में खेला जाना है।

Related Articles

Back to top button