राज्यस्पोर्ट्स

टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर जो रूट, केएल राहुल को भी फायदा

स्पोर्ट्स डेस्क : आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट दूसरे स्थान पर हैं. उनके 893 प्वॉइंट हैं. विराट की बात की जाये तो वो पांचवें नंबर पर हैं. उनके 776 प्वॉइंट हैं. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर है, उनके 901 प्वॉइंट हैं. ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज स्टीव स्मिथ रैंकिंग में दूसरे नंबर से तीसरे नंबर पर हैं.

पाकिस्तान के बाबर आजम आठवें नंबर पर हैं. भारत के केएल राहुल 37वें स्थान पर है. उन्हें 19 स्थान का फायदा मिला है. गेंदबाजों की बात की जाये तो जेम्स एंडरसन रैंकिंग में 6 वें स्थान पर हैं. भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को 18 स्थान का फायदा मिला है और वो 38 वें नंबर पर हैं. आईसीसी की गेंदबाजों की टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस हैं. उनके 908 प्वॉइंट हैं.

Related Articles

Back to top button