राज्यस्पोर्ट्स

फिर से नेशनल क्रिकेट एकेडमी प्रमुख पद के लिए द्रविड़ ने किया आवेदन

स्पोर्ट्स डेस्क : नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) के क्रिकेट प्रमुख के पद के लिए फिर से आवेदन किया है. इससे नवंबर में टी-20 विश्व कप के बाद उनके सीनियर राष्ट्रीय टीम में हेड कोच रवि शास्त्री की जगह लेने से जुड़ी अटकलों पर विराम लगेगा. बीसीसीआई ने द्रविड़ का दो साल का कार्यकाल खत्म होने के बाद आवेदन मंगाए थे.

नए संविधान के मुताबिक अनुबंध में विस्तार का कोई प्रावधान नहीं है और चयन की प्रक्रिया नए सिरे से शुरू की जाती है. बीसीसीआई के एक सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर एक समाचार एजेंसी को बोला कि, हां, राहुल ने क्रिकेट प्रमुख के पद के लिए दोबारा आवेदन किया है. वास्तव में सेंटर आफ एक्सीलेंस बने एनसीए का चेहरा बदलने के लिए उसने जो शानदार काम किया है उसे देखते हुए यह समझने के लिए आपको जीनियस होने की जरूरत नहीं है कि वो पद पर बरकरार रह सकता है.

अभी तक राहुल के अलावा किसी बड़े नाम ने पद के लिए आवेदन नहीं किया है. पता चला है कि बीसीसीआई ने आवेदन जमा कराने की तारीख में कुछ दिन का इजाफा करने का फैसला लिया है जिससे कि इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन के लिए पर्याप्त समय मिल सके. सूत्र ने बोला कि, बीसीसीआई पदाधिकारियों ने समय सीमा को 15 अगस्त से कुछ दिन बढ़ाने का फैसला किया है.

जब राहुल दौड़ में है तो सभी को पता है कि पद के लिए आवेदन करने का ज्यादा मतलब नहीं है. ये केवल औपचारिकता की तरह हैं लेकिन हां निष्पक्ष होने के लिए कुछ और दिन दिए गए हैं अगर किसी को लगता है कि वह दावेदारी पेश करना चाहता है तो, श्रीलंका दौरे के बाद द्रविड़ ने टीम इंडिया के साथ पूर्णकालिका भूमिका को लेकर अंदेशा जताया था.

उनके आवेदन ने हालांकि पुष्टि होती है कि वो अब भी युवा क्रिकेटरों के साथ काम करके राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की मदद करना चाहते हैं. इस बीच चोटों से जूझने वाले वरूण चक्रवर्ती और कमलेश नागरकोटी फिर से एनसीए पहुंच गए हैं. शुभमन गिल भी एनसीए में हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स के ये तीनों प्लेयर रिहैबिलिटेशन सह फिटनेस परीक्षण से गुजरेंगे और इसी के आधार पर ये तय होगा कि ये आईपीएल में खेल पाएंगे या नहीं.

सूत्र ने बोला कि, हां, चक्रवर्ती और नागरकोटी एनसीए में अपना रिहैबिलिटेशन सह फिटनेस सत्र कर रहे हैं. मुझे लगता है कि एनसीए के उनको फिट होने का प्रमाण पत्र देने के बाद वह केकेआर टीम के साथ यूएई जाएंगे. गिल यहां ट्रेनिंग कर रहा है.

Related Articles

Back to top button