ज्ञान भंडार
दिल्ली में केजरीवाल सरकार से लोग खुश नहीं, अकाली -BJP आपस में ही झगड़ते हैं: अमरिंदर
अमृतसर. पंजाब कांग्रेस की कमान मिलने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बुधवार को गोल्डन टैंपल में माथा टेका। इसके बाद मीडिया से रूबरू हुए और उन्होंने अकाली-भाजपा सरकार के साथ-साथ आम आदमी पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा। कैप्टन ने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार से लोग खुश नहीं हैं और राजधानी में अरविंद केजरीवाल की पोल खुल गई है। पंजाब में आप पार्टी के दो सांसद एक तरफ और दो दूसरी तरफ नजर आते हैं, इनमें आपस में ही पटती। गौरतलब है कि अमरिंदर अमृतसर से ही सांसद हैं और 2017 में होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों को लेकर वे अमृतसर से ही पार्टी के लिए चुनावी दौरे शुरू कर रहे हैं। इसके बाद 13 दिसम्बर को बठिंडा में कांग्रेस एक बड़ी रैली भी आयोजित करने की योजना बना रही है।
कैप्टन अमरिंदर ने अमृतसर दौरे के दौरान पंजाब की बादल सरकार और बीजेपी पर भी निशाना साधा। कैप्टन ने कहा कि बादल और भाजपा सरकार साथ रहेंगे या नहीं मैं नहीं जानता। हां इतना जानता हूं कि दोनों के झगड़े किसी से छुपे नहीं हैं और अकाली और बीजेपी आपस में ही झगड़ते रहते हैं। पंजाब की अकाली-भाजपा सरकार के 1 लाख नौकरी देने की योजना पर उन्होंने कहा कि इनका तो बैड़ा गर्ग हो गया है। पैसा है नहीं नौकरी कहा से देंगे। टीचरों को 7 महीने से तनख्वाह तो दे नहीं पा रहे हैं।