स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल के दूसरे चरण की 19 सितंबर से शुरुआत होने जा रही है. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल खेलने के लिए तैयार है. सीएसके टीम दुबई पहुंच चुकी है. टीम की ट्रेनिंग कैंप की फोटो सामने आई. चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर से फोटो साझा की है.
इसमें महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना समेत कई प्लेयर भी फोटो में नजर आ रहे हैं. चेन्नई सुपर किंग्स ने ट्विटर पर फोटो साझा की, उसमें धोनी और रैना के अलावा अन्य खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ सदस्य दिखाई दे रहे हैं. चेन्नई के कोच माइकल हसी भी फोटो में दिख रहे हैं जो प्लेयर्स को कुछ समझा रहे हैं.
सीएसके की टीम के कुछ प्लेयर्स ने दुबई में आईसीसी क्रिकेट अकादमी में आईपीएल 14 के यूएई चरण की तैयारी शुरू की. आईपीएल 2021 का दूसरा फेज यूएई में होगा. आईपीएल 2021 के दूसरे चरण का पहला मैच 19 सितंबर को इन दोनों टीमों के बीच होगा. बताते चले कि 2021 के पहले चरण में चेन्नई का प्रदर्शन बेहतरीन रहा था.
चेन्नई ने सात मैचों में से पांच मैच जीते थे और वो 10 प्वॉइंट के साथ प्वॉइंट टेबल पर दूसरे नंबर पर थी. भारत में हो रहे आईपीएल 14 में बायो बबल में कोरोना की एंट्री के बाद मई के पहले हफ्ते में बीसीसीआई ने इसे पोस्टपोन किया था. आईपीएल 2020 यूएई में हुआ था और इसमें सीएसके का प्रदर्शन खराब रहा था और वो पहली बार प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई थी.