हसन मजीदी के गंभीर आरोप, बोले- भारत में तालिबान की एंट्री कराना चाहते हैं अजमेर शरीफ दरगाह के खादिम
नई दिल्ली: अजमेर शरीफ दरगाह के खादिम सरवर चिश्ती पर सूफी इस्लामिक बोर्ड के राष्ट्रीय प्रवक्ता सूफी मोहम्मद कौसर हसन मजीदी ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के साथ हुई मीटिंग के बाद से सरवर चिश्ती तालिबान का समर्थन करने लगें है. उन्होंने कहा कि ये लोग पाकिस्तान के जरिये भारत में तालिबान की एंट्री कराना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि सरवर चिश्ती महीनों पाकिस्तान में रहते हैं. सुरक्षा एजेंसियों को इस पर ध्यान देना चाहिए.
मजीदी ने बताया कि 10 अगस्त को ओखला के रिवर व्यू होटल में पीएफआई द्वारा एक मीटिंग बुलाई गई थी. इस मीटिंग में अजमेर शरीफ दरगाह के ख़ादिम सरवर चिश्ती, सज्जाद नोमानी और ओबेदुल्ला आज़मी सहित कई प्रमुख चेहरे शामिल हुए थे. सरवर चिश्ती ने उस मीटिंग में पीएफआई को मुसलमानों का बहादुर संगठन बताया था. मजीदी ने दावा किया कि इस मीटिंग का एक वीडियो उनके हाथ लगा है. वीडियो के आधार पर उन्होंने पीएफआई व अजमेर शरीफ दरगाह के ख़ादिम पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
वीडियो में सरवर चिश्ती द्वारा उन तथ्यों को अपनाने पर जोर दिया गया था जिनका भारत की स्थिति से कोई संबंध नहीं है. बैठक के दौरान उन्होंने वर्षों तक पाकिस्तान में गजवा हिन्द आंदोलन को चलाने वाले इसरार कासमी का समर्थन भी किया है. उन्होंने कहा कि नामचीन हस्तियों द्वारा तालिबान को समर्थन देना मुस्लिम समुदाय के दिल मे उसके लिए हमदर्दी पैदा कराना है. आईएसआईएस और तालिबान में कोई अंतर नहीं है, सिर्फ झंडे का रंग बदला है.
वहीं सरवर चिश्ती ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है. उन्होंने कहा कि हम सूफी है. पाकिस्तान और दूसरी जगह पर हम जाते हैं. हम तालिबान की मुखालफत करते हैं. इसको लेकर मैं पहले भी अपना वीडीयो जारी कर चुका हूं.