देश में अब तक लग चुकी 57.61 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन
नई दिल्ली: कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए 16 जनवरी से देशव्यापी कोरोना वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत की गई। इसके तहत अब तक कुल 57.61 करोड़ से अधिक डोज लगाई जा चुकी है जिसमें से 36,36,043 वैक्सीन की डोज पिछले 24 घंटों में लोगों को लगाई गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह जारी किए गए बयान में बताया गया है, ‘बीते 24 घंटों में लगाई गई 36,36,043 कोरोना वैक्सीन के बाद अब तक देश में वैक्सीनेशन कवरेज का आंकड़ा 57.61 करोड़ से अधिक हो चुका है।’ इसके लिए अब तक कुल 64,01,385 सेशन का आयोजन हुआ। 24 घंटों में लगाए गए कोरोना वैक्सीन में 26,57,302 लोग पहली डोज और 9,78,741 दूसरे डोज लेने वाले थे।
बता दें कि महाराष्ट्र में भी शनिवार को कोरोना वैक्सीनेशन की फिर से शुरुआत की गई। बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कार्पोरेशन ने जारी बयान में बताया कि राज्य में वैक्सीन की किल्लत के कारण टीकाकरण दो दिनों से रुका पड़ा था जो अब वैक्सीन की खेप मिलने के बाद फिर से हुआ है। कार्पोरेशन ने बताया कि गुरुवार रात को यहां 1,60,240 वैक्सीन डोज की खेप मिली जिसे सभी सरकारी और म्युनिसिपल वैक्सीनेशन सेंटरों पर वितरित किया गया। राज्य में पहुंची वैक्सीन की खेप में कोविशील्ड के 1,50,000 डोज हैं और कोवैक्सीन के 10,240 डोज मौजूद हैं।