राज्यस्पोर्ट्स

एनआर के अर्जुन व सेंट्रल रेलवे की निधि को डिस्कस थ्रो में पहला स्थान

स्पोर्ट्स डेस्क : एनआर के अर्जुून और वेस्टर्न सेंट्रल रेलवे की निधि गोयत ने भारतीय रेलवे एथलेटिक्स टीम ट्रायल के दूसरे दिन सबको पछाड़ते हुए पुरूष व महिला डिस्कस थ्रो में पहला स्थान प्राप्त किया. 35वीं वाहिनी पीएसी महानगर के सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक पर आयोजित ट्रायल चैंपियनशिप के अंतिम दिन पोल वाल्ट में पुरुषों में साउथ सेंट्रल रेलवे के एस धर्मराज 4.60 मीटर जंप के साथ पहले और महिलाओं में साउथ वेस्ट रेलवे की मारिया जैसन 3.90 मीटर जंप के साथ पहले स्थान पर रहे.

इस चैंपियनशिप के परिणाम के आधार पर आगामी नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में प्रतिभाग के लिए रेलवे की एथलेटिक्स टीम चुनी जाएगी. इस चैंपियनशिप का आयोजन आगामी माह में प्रस्तावित है. आज डेकाथलान व हेप्टाथलान की स्पर्धाओं में रेलवे के विभिन्न जोन के खिलाड़ियों ने अपना दम दिखाया.

पुरुष 5000 मीटर दौड़ मेें सेंट्रल रेलवे के अभिषेक पाल (14ः24.37 मिनट) पहले, आरसीएफ के अरूण कुमार (14ः25.65) दूसरे व नार्थ वेस्टर्न रेलवे के नरेंद्र प्रताप (14ः34.47) तीसरे स्थान पर रहे. महिला 5000 मीटर दौड़ में वेस्टर्न रेलवे की पारूल चौधरी (16ः17.93) पहले स्थान पर रही (पारूल ने पहले दिन महिला 3000 मीटर स्टीपल चेज में भी पहला स्थान हासिल किया था). इस वर्ग में एससीआर की प्रीति तोमर (16ः18.35) दूसरे व वेस्टर्न रेलवे की चिंता यादव (16ः56.43) तीसरे स्थान पर रही.

पुरुष 200 मीटर दौड़ में आईसीएफ के बी शिवा कुमार (21.34) पहले, साउथ रेलवे के ईलक्कीयेदासन (21.66) दूसरे व नार्दन रेलवे के आकाश (21.81) तीसरे स्थान पर रहे. महिला 200 मीटर दौड़ में साउथ रेलवे की चंद्रलेखा आनंदन (23.94) पहले, डीएमडब्लू की किरन (24ः45) दूसरे व साउथ वेस्टर्न रेलवे की धनेश्वरी (24ः49) तीसरे पायदान पर रही.

पुरुष पोल वाल्ट में साउथ सेंट्रल रेलवे के एस.धर्मराज (4.60 मीटर) पहले, वेस्टर्न रेलवे के जे.प्रीत (4.50 मीटर) दूसरे व साउथ रेलवे के केपी बिमिन (4.40 मीटर) तीसरे स्थान पर रहे. महिला पोल वाल्ट में साउथ वेस्टर्न रेलवे की मारिया (3.90 मीटर) पहले, साउथ रेलवे की बी.एलेनागोवन (3.70 मीटर) दूसरे व वेस्टर्न रेलवे की कृष्णा रचन (3.70 मीटर) तीसरे स्थान पर रही.

पुरुष डिस्कस थ्रो में नार्दन रेलवे के अर्जुन (54.68 मीटर) पहले, आईसीएफ के एस मित्रावरूण (50.81 मीटर) दूसरे व वेस्टर्न रेलवे के करन सिंह (50.11 मीटर) तीसरे स्थान पर रहे. महिला डिस्कस थ्रो में वेस्टर्न सेंट्रल रेलवे की निधि गोयत (55.53 मीटर) पहले, एसईसीआर की शिवानी (47.94 मीटर) दूसरे व ईस्टर्न रेलवे की सूर्वी विश्वास (45.25 मीटर) तीसरे स्थान पर रहे.

पुरुष लांग जंप में वेस्टर्न रेलवे के निर्मल सूबु (7.45 मीटर) पहले, साउथ रेलवे के आर.स्वामी नाथन (7.38 मीटर) दूसरे व एसडब्लूआर के साहिल (7.33 मीटर) तीसरे स्थान पर रहे. महिला लांग जंप में साउथ वेस्टर्न रेलवे की ऐश्वर्या (6.16 मीटर) पहले, साउथ सेंट्रल रेलवे की सी.कार्तिका (5.93 मीटर) दूसरे व ईस्टर्न रेलवे की प्रियंका (5.88 मीटर) तीसरे स्थान पर रही.

पुरुष 110 मीटर बाधा दौड़ में एनईआर के कुणाल चौधरी (14.27) पहले, साउथ रेलवे के प्रवीण कुमार राजेंद्रन (14ः36) दूसरे व साउथ वेस्टर्न रेलवे के वीरगवनेंद्रन (14.48) तीसरे स्थान पर रहे. पुरुष 800 मीटर दौड़ में साउथ रेलवे के ए.मुजम्मिल (1ः51.49 मिनट) पहले, साउथ वेस्टर्न रेलवे के विशंभर कोलेकर (1ः51.85) दूसरे व साउथ सेंट्रल रेलवे के के.रघुराम (1ः53.05) तीसरे स्थान पर रहे.

महिला 800 मीटर दौड़ में ईस्टर्न रेलवे की लिलि दास (2ः13.94 मिनट) पहले स्थान पर रही (लिलि ने एक दिन पहले महिला 1500 मीटर दौड़ में भी पहला स्थान हासिल किया था). इस वर्ग में साउथ सेंट्रल रेलवे की ट्विंकल चौधरी (2ः14.38) दूसरे व ईस्टर्न रेलवे की प्रमिला यादव (2ः21.47) तीसरे स्थान पर रही.

महिला 400 मीटर बाधा दौड़ में वेस्टर्न रेलवे की एस.अर्शिता (1ः01.22 मिनट) पहले, साउथ सेंट्रल रेलवे की के.अर्पिता (1ः03.02) दूसरे व ईस्टर्न रेलवे की तियाशा समद्दर (1ः16.45) तीसरे स्थान पर रही. पुरुष 400 मीटर बाधा दौड़ में नार्दन रेलवे के जसनजोत (51.20) पहले, साउथ वेस्टर्न रेलवे के जगदीश चंद्र (52.57) दूसरे व साउथ वेस्टर्न रेलवे के अमरनाथ (53.64) तीसरे स्थान पर रहे.

आज डेकाथलान (पुरुष) के अंतर्गत विभिन्न स्पर्धाओ में 110 मीटर बाधा दौड़ व पोल वाल्ट में साउथ वेस्टर्न रेलवे के आर.सुरेन एवं डिस्कस थ्रो, जैवलिन थ्रो व 1500 मीटर दौड़ में वेस्टर्न रेलवे के अभिषेक एन.शेट्टी पहले स्थान पर रहे. हेप्टाथलान (महिला) के अंतर्गत विभिन्न स्पर्धाओं में लांग जंप में साउथ सेंट्रल रेलवे की एम.सौम्या पहले, जेैवलिन थ्रो में नार्थ फ्रंटियर रेलवे केे एल.नरजारे, महिला 800 मीटर दौड़ में डीएमडब्लू की मधु पहले स्थान पर रही.

Related Articles

Back to top button