राज्यस्पोर्ट्स

आईपीएल 2021 में इन दो श्रीलंकाई प्लेयर्स के खेलने पर संशय

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2021 के दूसरे चरण का आगाज 19 सितंबर से हो रहा है. इसके लिए विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने श्रीलंकाई स्पिनर वनिंदु हसरंगा और दुश्मांता चमीरा को अपने साथ जोड़ा है लेकिन श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (एसएलसी) ने अब तक इन प्लेयर्स को एनओसी नहीं दी.

एसएलसी के सचिव मोहन डिसिल्वा ने क्रिकबज से बोला है कि बोर्ड ने उनको अनुमति नहीं दी है. उन्होंने बोला है कि मुझे इसकी जांच करनी होगी. हम महीने के अंत तक लॉकडाउन में हैं. उन्होंने आगे बोला कि बोर्ड प्लेयर्स पर तभी फैसला करेगा जब उनके सामने अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया जाएगा.

मोहन डिसिल्वा ने बोला है, हमने अब तक फैसला नहीं लिया है. हमें इन प्लेयर्स के चयन की जानकारी नहीं है, न ही उन्होंने हमसे अनुमति मांगी है. दोनों क्रिकेटरों ने भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था.

हसरंगा आस्ट्रेलिया के एडम जैम्पा की जगह लेंगे, चमीरा आस्ट्रेलिया के ही डेनियल सैम्स के स्थान पर आईपीएल 2021 के बाकी बचे मैचों में खेलेंगे. इसके अलावा फिन एलेन की जगह टिम डेविड को आरसीबी ने अपने साथ जोड़ा है.

रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने यूएई में आईपीएल 2021 से पहले अपने संयोजन में कई बदलावों का ऐलान किया, जिसमें एडम जम्पा के रिप्लेसमेंट के रूप में श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा को जगह दी गयी है. मुख्य कोच साइमन कैटिच ने व्यक्तिगत कारणों से पद छोड़ा है. ऐसे में मुख्य कोच की जिम्मेदारी माइक हेसन संभालेंगे जो आरसीबी के क्रिकेट निदेशक भी हैं.

Related Articles

Back to top button