स्पोर्ट्स

IND vs ENG: वसीम जाफर ने इशारे में बताया कि तीसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया को प्लेइंग XI में क्या बदलाव करना चाहिए

भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के साथ जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे हैं। भारत ने दूसरा टेस्ट 151 रनों से जीता था। दोनों टीमें अब बुधवार से लीड्स के हैडिंग्ले स्टेडियम में तीसरे टेस्ट मैच में आमने सामने होगी। लीड्स टेस्ट के शुरू होने से पहले कई पूर्व ​क्रिकेटर दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन को लेकर अपनी अपनी राय देने लगे हैं। टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर ने भी तीसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन को अपनी राय दी है। जाफर ने इशारे में बताया है कि तीसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया को प्लेइंग इलेवन को लेकर क्या बदलाव करना चाहिए।

भारतीय टीम के लिए चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की फॉर्म चिंता का विषय है। इन दोनों ने हालांकि लार्ड्स टेस्ट के चौथे दिन लगभग 50 ओवर तक बल्लेबाजी करके फॉर्म में वापसी के संकेत दिए हैं। इससे मैच पांचवें दिन तक खिंच गया जिसके बाद तेज गेंदबाजों ने भारत को जीत दिलाई और सीरीज में 1-0 से आगे किया। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल का प्रदर्शन भारत के लिए बल्लेबाजी विभाग में सकारात्मक पहलू रहा है। इन दोनों ने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में अपने संयम और तकनीक का अच्छा नमूना पेश करके भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई।

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने एक टीम इंडिया के प्लेइंग XI को लेकर ट्वीट किया है। जाफर ने इसमें इशारे में बताया है कि टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में क्या बदलाव करना चाहिए। जाफर ने ट्विटर पर कहा, ‘ कभी-कभी आप नहीं जानते होंगे, लेकिन आपको बस उस कप फिल्टर कापी की जरूरत होती है। जब आपके पास यह होता है तो आपको पता चलता है कि आप क्या खो रहे हैं। बीटीडब्ल्यू टीम इंडिया को हैडिंग्ले के लिए शुभकामनाएं। भारत बनाम इंग्लैंड।’

भारतीय टीम में चेतेश्वर पुजारा अपने खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और ऐसा कयास लगा जा रहा है कि पुजारा की जगह सूर्यकमार यादव को टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। पुजारा और अजिंक्य रहाणे लंबे समय से खराब फॉर्म में चल रहे थे, लेकिन लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में दोनों ने फॉर्म में वापसी के संकेत दिए हैं, तो क्या ऐसे में टीम मैनेजमेंट इन दोनों को या फिर दोनों में से किसी एक को ड्रॉप करने के बारे में विचार करेगा? यह बड़ा सवाल बना हुआ है। सूर्यकुमार ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से लिमिटेड ओवर क्रिकेट में तो जगह मजबूत कर ली है, लेकिन अभी तक उन्हें टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला है। कुछ पू्र्व क्रिकेटरों का मानना है कि सूर्यकुमार यादव को लीड्स में प्लेइंग इलेवन में पुजारा या रहाणे की जगह मौका दिया जाना चाहिए। हालांकि सूर्यकुमार को इंग्लैंड की पिचों पर खेलने का अनुभव नहीं है।

Related Articles

Back to top button