राज्यस्पोर्ट्स

अगले महीने से यूएफा चैंपियंस लीग का आगाज, मेसी नयी टीम से खेलेंगे

स्पोर्ट्स डेस्क : यूएफा चैंपियंस लीग की शुरुआत अगले महीने से होगी. अभी तक दस देशों की 26 टीम ने (क्लब) ट्रॉफी के लिए क्वालिफाई कर लिया हैं. छह टीमों का फैसला प्लेऑफ से निकलेगा. इस बार कुल 30 टीमें होंगी. ग्रुप स्टेज का मेन ड्रॉ 26 अगस्त को निकाला जाएगा. ड्रॉ के बाद ही ग्रुप स्टेज के मैचों की शुरुआत होगी.

अर्जेंटीना के स्टार स्ट्राइकर लियोनल मेसी इस वर्ष नए क्लब पेरिस सेंट जर्मेन से खेलते दिखाई देंगे. पिछले वर्ष वो बार्सिलोना से खेले थे. इसी महीने मेसी ने स्पैनिश क्लब बार्सिलोना को अलविदा कहा था. वो बार्सिलोना से पिछले 17 साल से खेल रहे थे. क्रिस्टियानो रोनाल्डो इटैलियन क्लब युवेंटस से खेलते दिखाई देंगे.

ग्रुप स्टेज के लिए ड्रॉ भारतीय समयानुसार 26 अगस्त को सुबह 9:30 बजे से निकाला जाएगा. ड्रॉ इवेंट तुर्की के इस्तांबुल में होगा. इस बार यूएफा चैंपियंस लीग का फाइनल 28 मई 2022 को रूस के सेंट पीटर्सबर्ग स्टेडियम में खेला जाएगा, 2020/21 सीजन का फाइनल पुर्तगाल केपोर्टो के एस्टेडियो डो ड्रेगाओ में मैनचेस्टर सिटी और चेल्सी के बीच हुआ था.

इस मैच को चेल्सी ने जीता था. चेल्सी टीम इस साल डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में उतरेगी. ड्रॉ निकालने के साथ-साथ इवेंट में कई तरह के अवॉर्ड्स की भी घोषणा की जाएगी. इसमें यूएफा पुरुष प्लेयर ऑफ द ईयर, यूएफा विमेंस प्लेयर ऑफ द ईयर, यूएफा पुरुष कोच ऑफ द ईयर और यूएफा विमेंस कोच ऑफ द ईयर शामिल है.

चैंपियंस लीग में क्वालिफाई टीमें

स्पेन : अटलेटिको मैड्रिड, रियल मैड्रिड, बार्सिलोना, सेविला, विलारियल
इंग्लैंड : मैनचेस्टर सिटी, मैनचेस्टर यूनाइटेड, लिवरपूल, चेल्सी
जर्मनी : बायर्न म्यूनिख, लिपजिग, बोरूसिया डॉर्टमंड, वूल्फ्सबर्ग
इटली : इंटर मिलान, एसी मिलान, अटलांटा, युवेंटस

फ्रांस : LOSC, PSG
पुर्तगाल : स्पोर्टिंग सीपी, पोर्टो

रूस : जेनिट
बेल्जियम : क्लब ब्रूग
यूक्रेन : डायनामो कीव
नीदरलैंड्स : अयाक्स
तुर्की : बेसिक्तास

ये अवॉर्ड भी दिए जाएंगे

गोलकीपर ऑफ 2020/21 यूएफा चैंपियंस लीग सीजन
डिफेंडर ऑफ 2020/21 यूएफा चैंपियंस लीग सीजन
मिडफील्डर ऑफ 2020/21 यूएफा चैंपियंस लीग सीजन
फॉरवर्ड ऑफ 2020/21 यूएफा चैंपियंस लीग सीजन
गोलकीपर ऑफ 2020/21 यूएफा विमेंस चैंपियंस लीग सीजन
डिफेंडर ऑफ 2020/21 यूएफा विमेंस चैंपियंस लीग सीजन
मिडफील्डर ऑफ 2020/21 यूएफा विमेंस चैंपियंस लीग सीजन
फॉरवर्ड ऑफ 2020/21 यूएफा विमेंस चैंपियंस लीग सीजन

Related Articles

Back to top button