स्पोर्ट्स डेस्क : शाहीन अफरीदी (6 विकेट), मोहम्मद अब्बास (3 विकेट) की शानदार गेंदबाज़ी से पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को जमैका के सबीना पार्क में हुए दूसरे टेस्ट में 109 रनों से मात देकर दो मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली. मैच के अंतिम दिन वेस्टइंडीज को जीत के लिए 280 रन की दरकार थी.
टीम कल के स्कोर में 170 रन और जोड़कर 219 रनों पर सिमट गई. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने दोनों पारियों में 10 विकेट झटक लिए. उन्होंने दूसरी पारी में भी बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए सर्वाधिक 4 विकेट झटके.
वेस्टंइडीज दूसरी पारी में भी लगातार विकेट गंवाता रहा, जिसके चलते उसकी ओर से कोई भी बड़ी साझेदारी नहीं हुई. दूसरी पारी में वेस्टइंडीज की ओर से जेसन होल्डर ने निचले क्रम में आकर 47 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी में पांच चौके और दो छक्के शामिल रहे.
उन्होंने सातवें विकेट के लिए काइल मायर्स के साथ 46 रन जोड़े. दूसरी पारी में ये साझेदारी सबसे बड़ी थी. होल्डर के अलावा कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने 39 और मायर्स ने 32 रनों की पारी खेली. इससे पहले पाकिस्तान के पहली पारी में बनाये 302 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज ने 150 रन बनाये थे.
पहली पारी के आधार पर पाकिस्तान को 152 रनों की बड़ी बढ़त मिली थी. दूसरी पारी में पाक बल्लेबाजों ने तेजी से खेलते हुए मात्र 27.2 ओवरों में 176 रन बनाकर वेस्टइंडीज को 329 रनों का टारगेट दिया था. शाहीन अफरीदी को मैच और सीरीज का सबसे शानदार प्लेयर चुना गया.