केंद्रीय कर्मचारियों को मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, सैलरी में हर महीने बढ़कर मिलेंगे 4500 रुपये
नई दिल्ली: महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) में 11 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों एक और खुशखबरी दी है। केंद्र सरकार ने साफ किया की जो अभी केंद्रीय कर्मचारी अब तक चिल्ड्रेन एजुकेशन अलाउंस (CEA) क्लेम नहीं कर पाए हैं। वो इसका लाभ उठा लें। सरकार ने साफ किया है कि कोरोना के कारण जो कर्मचारी क्लेम फाइल नहीं कर पाए लेकिन अब उन्हें इसके लिए किसी भी आधिकारिक डॉक्यूमेंट की आवश्यकता नहीं होगी।
केंद्र सरकार ने चिल्ड्रेन एजुकेशन अलॉउंस (CEA) क्लेम को सेल्फ सर्टिफाइड कर दिया है। सरकार के इस फैसले से 25 लाख केंद्र सरकार के कर्मचारियों को राहत मिलेगी। लॉकडाउन के कारण कर्मचारी CEA के लिए अप्लाई नहीं कर पा रहे थे। इस बारे में डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल और ट्रेनिंग (DoPT) ने ऑफिस मेमोरेंडम जारी कर दिया है।
आपको बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों को बच्चों की पढ़ाई का खर्च अलाउंस के रूप में मिलता है। लेकिन पिछले साल यानी 2020 से कोरान की वजह से स्कूल बंद होने के कारण कर्मचारी ये क्लेम नहीं ले सके सके थे। 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक के केंद्रीय कर्मचारियों को CEA के रुप में हर महीने 2250 रुपये मिलता है।
गौरतलब है कि केंद्रीय कर्मचारियों को दो बच्चों की पढ़ाई के लिए चिल्ड्रन एजुकेशन अलाउंस क्लेम (CEA) मिलता है। यह भत्ता एक बच्चे के लिए हर महीने 2250 रुपये मिलते हैं। यानी किसी कर्मचारी के दो बच्चे हैं तो उन्हें 4500 रुपये प्रति महीना मिलता है। अगर किसी कर्मचारी ने मार्च 2020 और मार्च 2021 के लिए अभी तक क्लेम नहीं किया है तो वो इसके लिए अब क्लेम कर सकते हैं। उनकी सैलरी में पैसे जुड़कर आ जाएंगे।
गौरतलब है कि मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के DA में 11 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी कर दी है। दरअसल कोरोना महामारी के मद्देनजर सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के डीए (DA) और डीआर (DR) की तीन अतिरिक्त किस्तों को रोक लिया था। ये किस्तें एक जनवरी, 2020, एक जुलाई, 2020 और एक जनवरी, 2021 से बकाया थी।
7th Pay Commission के तहत अब सभी केंद्र सरकार के कर्मचारी और पेंशनर्स को 28 फीसदी की दर से DA और DR का भुगतान किया जाएगा। साथ ही सरकार ने साफ किया है यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2021 यानी इसी महीन से लागू हो जाएगा। नए स्लैब के आधार पर सितंबर महीने में भुगतान किया जाएगा। सितंबर की सैलरी में DA का भुगतान 28 फीसदी की दर से होगा, जबकि दो महीने (जुलाई, अगस्त) का एरियर भी दिया जाएगा।
आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने (DA) बढ़ाने के बाद केंद्रीय कमर्चारियों को मिलने वाले हाउस रेंट अलाउंस (HRA) को भी बढ़ा दिया है। सरकार ने HRA को बढ़ाकर 27 फीसदी तक कर दिया है। महंगाई भत्ता के बाद अब हाउस रेंट अलाउंस (HRA) बढ़ने से केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले हो गई है। एचआरए में अलग-अलग कैटिगरी के लिए 1-3 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। वित्त मंत्रालय के आदेश के मुताबिक अब केंद्रीय कर्मचारियों को उनके शहर के हिसाब से 27 फीसद, 18 फीसद और 9 फीसद हाउस रेंट अलाउंट मिलेगा। फिलहाल तीनों क्लास के लिए 24 फीसदी, 16 फीसदी और 8 फीसदी है।