राज्यस्पोर्ट्स

2013 मोहाली वनडे : इस वजह से रोए थे ईशांत शर्मा

स्पोर्ट्स डेस्क : वर्ष 2013 में ऑस्ट्रेलिया टीम भारत के दौरे पर थी. ईशांत शर्मा तब वनडे टीम में थे. तीसरा वनडे मोहाली में हुआ था. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 303 रन बनाये थे. जबाव में ऑस्ट्रेलिया टीम मैच हारने की कगार पर थी. 46 ओवर पूरे होने के बाद, ऑस्ट्रेलिया को 18 गेंदों में 44 रन की जरुरत थी.

47वां ओवर लेकर ईशांत शर्मा आए. उनके सामने थे जेम्स फॉकनर जिन्होंने ईशांत शर्मा के 47वें ओवर में 4,6,6,2,6,6 जड़ते हुए कुल 30 रन बटोरे थे. अब ऑस्ट्रेलिया को 12 गेंदों में 14 रन की जरूरत थी. ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट से यह मैच जीत लिया.

मैच के बाद भारतीय प्रशंसकों ने ईशांत शर्मा को ट्रोल किया था. उन्हें ‘मैच का मुजरिम’ करार दिया गया, ईशांत शर्मा के दिल पर इस हार के बाद क्या गुजरी, इसका खुलासा खुद उनकी वाइफ ने किया था. ईशांत अपने करियर के इस मौके पर इमोशन को कंट्रोल नहीं कर सके और बिलख-बिलख कर रोने लगे.

ईशांत की वाइफ प्रतिमा सिंह ने एक इंटरव्यू के दौरान बोला था कि, ईशांत वैसे तो चुपचाप रहते हैं और अपनी बातें अधिक किसी से नहीं बताते, 2013 में मोहाली में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मैच के बाद वो मुझे फोन करके बहुत रोए थे.

हम लोग उस समय डेट कर रहे थे. ईशांत की वाइफ ने आगे बोला कि, जेम्स फॉकनर ने उनके एक ओवर में 30 रन मारे थे. उसके बाद वो पहली बार फोन पर बहुत रोए थे.

Related Articles

Back to top button