स्पोर्ट्स डेस्क : इस टाइम कई श्रीलंकाई खिलाड़ी और पूर्व क्रिकेटर्स क्रिकेट छोड़कर दूसरे कामों में लग गए हैं. इस श्रीलंकाई क्रिकेटर का नाम सूरज रणदीव है. वर्ष 2012 में सीएसके के लिए खेलते हुए सूरज रणदीव ने 8 मैचों में 6 विकेट लिए थे.
श्रीलंका के लिए क्रिकेट खेल चुके सूरज रणदीव क्रिकेटर से बस ड्राइवर बन गए हैं. श्रीलंका के पूर्व स्पिनर सूरज रणदीव ने वर्ष 2019 में ऑस्ट्रेलिया चले गये थे. जहां वो बस ड्राइवरी करने के अलावा एक लोकल क्लब के लिए क्रिकेट भी खेलते हैं. सूरज रणदीव ने श्रीलंका के लिए 12 टेस्ट में 46 विकेट लिए थे. रणदीव 31 वनडे में 36 विकेट और 7 टी-20 मुकाबलों में 7 विकेट झटके थे.
बताते चले कि 2011 विश्व कप में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के सदस्य सूरज रणदीव अब अपना पेट पालने के लिए ऑस्ट्रेलिया में रहकर बस चला रहे हैं. सूरज के अलावा श्रीलंका और जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेट चिंतका नमस्ते और वाडिंगटन वायेंगा ऑस्ट्रेलिया में जा बसे हैं और मेलबर्न में फ्रेंच-आधारित कंपनी ट्रांसदेव में बस ड्राइवर का काम कर रहे हैं.