अजब-गजबराज्य

महिला करती रही ‛जय श्री राम’ का जाप और डॉक्टर ने कर डाली दिमाग की सर्जरी, जानिए क्यों किया गया ऐसा

नई दिल्ली: मेडिकल साइंस ने बहुत तरक्की कर ली है, जिसका ताजा उदाहरण हाल ही में देखने को मिला. जयपुर गोल्डन हॉस्पिटल के सीनियर डॉक्टर मनीष कुमार ने बिना मरीज को बेहोश किए ही उसके दिमाग की सफल सर्जरी कर डाली. डॉक्टर मनीष कुमार की टीम में 7 लोग शामिल थे. उन्होंने 3 घंटे में ही महिला के ब्रेन की सर्जरी कर दी.

सुमन देवी नाम की महिला को बेहद गंभीर हालात में पिछले सप्ताह ही जयपुर के गोल्डन अस्पताल में भर्ती कराया गया. महिला 40 साल की है और उसे 3 महीने से सिर दर्द की शिकायत थी. कुछ समय बाद महिला के हाथ ने काम करना बंद कर दिया. उसकी बाईं आंख एक चीज को दो-दो देख रही थी.

कुछ दिनों बाद उसकी दोनों आंखें अलग-अलग दिशाओं में घूम गई. जब जांच हुई तो पता चला कि सुमन देवी के दिमाग में ट्यूमर था, जिसका इलाज समय पर करवाना बेहद ही जरूरी था. ट्यूमर की वजह से सुमन देवी के शरीर के अंग नियंत्रण से बाहर हो गए थे.

सुमन देवी की 18 अगस्त को सर्जरी करवाई गई. उन्हें इस दौरान बेहोश नहीं किया गया. सर्जरी के दौरान डॉ मनीष ने मरीज से जय श्री राम का जाप करने को कहा. महिला जय श्रीराम, जय श्रीराम बोलती रही और डॉक्टरों की टीम ने सर्जरी भी कर डाली. अब सुमन पूरी तरह से ठीक हैं और उन्हें अपनी समस्या से भी मुक्ति मिल गई है.

Related Articles

Back to top button