राज्यस्पोर्ट्स

इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान टेड डेक्स्टर का निधन

स्पोर्ट्स डेस्क : इंग्लैंड के पूर्व कप्तान टेड डेक्स्टर की 86 वर्ष की आयु में मौत हो गयी. डेक्स्टर आक्रामक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज थे और उन्होंने इंग्लैंड की ओर से 62 टेस्ट मैच खेले हैं. इसके अलावा डेक्स्टर मिडियम पेस गेंदबाजी भी करते थे. डेक्स्टर के निधन पर आईसीसी ने शोक जाहिर किया है.

डेक्स्टर ने इंग्लैंड की ओर से पहला टेस्ट 1958 में खेला था और 1968 में उन्होंने करियर का अंतिम टेस्ट खेला. 1961-62 में वो इंग्लैंड के कप्तान बने. डेक्स्टर ने 62 टेस्ट मैचों में 47.89 के बेहतरीन औसत से 4502 रन बनाये हैं और इस दौरान उन्होंने 9 शतक भी मारे.

इसके अलावा डेक्स्टर के खाते में 27 हाफसेंचुरी भी दर्ज हैं. 62 टेस्ट मैचों में उन्होंने 66 विकेट भी लिए हैं. डेक्स्टर ने 30 टेस्ट मैचों में इंग्लैंड की अगुवाई की है.

Related Articles

Back to top button