राज्यस्पोर्ट्स

यूएस ओपन : मास्क पहनने या वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट देने की जरुरत नहीं

स्पोर्ट्स डेस्क : अगले सप्ताह से खेले जाने वाले यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के मैचों के दौरान दर्शको के लिए मास्क पहनना या वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट देना अनिवार्य नहीं होगा. कोरोना की वजह से एक वर्ष पहले यूएस ओपन दर्शकों के बिना हुआ था.

अमेरिकी टेनिस संघ के उपाध्यक्ष और चिकित्सा सलाहकार समूह के सदस्य डॉ. ब्रायन हेनलाइन ने बोला कि, हमारा लक्ष्य कोरोना के सभी मामलों को रोकना नहीं है. अभी कोरोना का प्रकोप नहीं है जिससे हमें किसी तरह का पछतावा हो.

उन्होंने बोला कि, हम अब भी लोगों की भलाई के बारे में सोच रहे हैं. जिन लोगों का वैक्सीनेशन नहीं हुआ है उन्हें वास्तव में मास्क पहनना चाहिए हालांकि हम उन्हें इसके लिए मजबूर नहीं करेंगे. इस बार स्टेडियम खचाखच भरे रहने की संभावना है.

मुझे लगता है कि जिनका वैक्सीनेशन हो गया है उनमें से भी कुछ मास्क पहनेंगे. साल का अंतिम ग्रैंडस्लैम सोमवार से न्यूयॉर्क में खेला जाएगा. अमेरिका में कोरोना के नए मामले लगभग 150,000 प्रतिदिन पर पहुंच गए हैं, जो जनवरी के बाद से सबसे अधिक हैं. इनमें डेल्टा वेरियंट से जुड़े मामले अधिक हैं.

Related Articles

Back to top button