राज्यस्पोर्ट्स

तीसरा टेस्ट : दूसरे दिन इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने जड़ा शतक

स्पोर्ट्स डेस्क : जो रूट (121 रन, 165 गेंद, 14 चौके) व डेविड मालन (70 रन, 128 गेंद, 11 चौके) की पारी से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट हेडिंग्ले में हो रहा है. इस मैच के लिए कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने भारतीय टीम की बल्लेबाजी पहली पारी में पत्ते की तरह से बिखर गई और पूरी टीम 78 रन पर ऑलआउट हो गयी.

जवाब में इंग्लैंड टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक बिना विकेट गिरे 120 रन बना लिए थे और भारत पर 42 रन की बढ़त बना ली थी. तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 8 विकेट पर 423 रन बनाये थे. भारत पर उसकी बढ़त 345 रन हो गई है. रोरी बर्न्स व हसीब ने अपनी टीम को पहली पारी में ठोस शुरुआत दिलाई और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 135 रन की पार्टनरशिप हुई.

इस पार्टनरशिप को शमी ने रोरी को 61 रन पर आउट करके तोड़ा. रवींद्र जडेजा ने 68 रन पर हसीब हमीद को आउट करके भारतीय टीम को दूसरी सफलता दिलाई. डेविड मलान ने 70 रन की बेहतरीन पारी खेली और सिराज ने उन्हें पंत के हाथों कैच करवाया. जानी बेयरस्टो को शमी ने 29 रन पर कोहली के हाथों, जोस बटलर को 7 रन पर ईशांत शर्मा के हाथों कैच आउट करवाया.

हेडिंग्ले टेस्ट की पहली पारी में जिस तरह से भारतीय बल्लेबाजी बिखर गई इसका अंदाजा शायद ही किसी को था. टीम को कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हो पाया और रोहित शर्मा ने 19, अजिंक्य रहाणे ने 18 रन की बड़ी पारी खेली. इनके अलावा भारतीय टीम के अन्य बल्लेबाज दहाई आंकड़े तक भी नहीं पार कर सके.

केएल राहुल शून्य, पुजारा एक रन, कप्तान कोहली 7 रन, ऋषभ पंत 2 रन, जडेजा 4 रन, शमी शून्य, ईशांत शर्मा 8 रन (नाबाद), बुमराह 0 रन तो वहीं सिराज ने 3 रन की पारी खेली. इंग्लैंड के गेंदबाजों ने द अनुशासित गेंदबाजी की और जेम्स एंडरसन व क्रेग ओवर्टन ने तीन-तीन, राबिन्सन व सैम कुर्रन ने दो-दो सफलता मिली. भारत के सारे विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए.

Related Articles

Back to top button