IIT में कई पदों पर निकली बंपर भर्तियां, सैलरी 1 लाख से ज्यादा,फटाफट करें अप्लाई
IIT Recruitment 2021: आईआईटी रोपड़ ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकाली भर्ती, सैलरीभारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रोपड़ ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर वैकेंसी निकाली हैं। आईआईटी असिस्टेंट प्रोफेसर (ग्रेड 1) के पदों पर भर्तियां कर रहा है। ये भर्ती विभिन्न विभागों में की जाएगी, इसमें बायोमेडिकल इंजीनियरिंग, रसायन विज्ञान, केमिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मानविकी और सामाजिक विज्ञान (प्रबंधन अध्ययन सहित), गणित, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, धातुकर्म और सामग्री अभियांत्रिकी और भौतिकी शामिल है।
इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट iitrpr.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 सितंबर 2021 है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ऑफिशियल नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ने के बाद ही अप्लाई करें। वैकेंसी के संबंध में अधिक जानकारी नीचे दी गई है।
योग्यता
उम्मीदवार के पास पहले की गई डिग्री में प्रथम श्रेणी में पीएचडी या समकक्ष के साथ उपयुक्त शाखा में बहुत अच्छा अकादमिक रिकॉर्ड होना चाहिए. मेटलर्जिकल एंड मैटेरियल्स इंजीनियरिंग में फैकल्टी पदों के लिए आवेदन करने वालों के पास मेटलर्जिकल एंड मैटेरियल्स इंजीनियरिंग में बीटेक/बीई की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही न्यूनतम 3 वर्ष (पीएचडी के बाद) शिक्षण/अनुसंधान/औद्योगिक अनुभव होना चाहिए. पीएचडी करने के दौरान प्राप्त अनुभव को छोड़कर.
ये होगी सैलरी
सेलेक्टेट कैंडिडेट को 7th CPC के अनुसार शुरुआत वेतन के रूप में 1,01,500/- रुपये दिए जाएंगे। कुल मेहनताना 1,34,528/- रुपये होगा।
ऐसे करें अप्लाई
स्टेप 1: सबसे पहले वेबसाइट www.iitrpr.ac.in/jobs/faculty-positions पर जाएं।
स्टेप 2: अब इसके बाद Click Here To Apply Online पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब रजिस्टर के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4: इसके बाद यूजर नेम, ईमेल सबमिट कर पासवर्ड जनरेट करें।
स्टेप 5: अब लॉग इन पेज पर जाकर लॉग इन करें।
स्टेप 6: इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई हर जानकारी को सबमिट करें।
स्टेप 7: अपने डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
स्टेप 8: सभी जानकारी भरकर चेक करके फॉर्म को सबमिट कर दें।
IIT रोपड़ के बारे में
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रोपड़, राष्ट्रीय महत्व का संस्थान, स्थापित आठ आईआईटी में से एक है। 2008 में भारत सरकार, मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) द्वारा चंडीगढ़ से लगभग 40 किमी (NW) की दूरी पर स्थित, IIT रोपड़ दो परिसरों से संचालित हो रहा है।