स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट लीड्स में खेला जा रहा है. इस मैच की पहली पारी में टीम इंडिया की इंग्लिश गेंदबाजों के आगे एक नहीं चली. इंग्लैंड के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन की अगुवाई में तेज़ गेंदबाजों ने अपनी अनुशासित गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया को सिर्फ 78 रन पर ऑलआउट कर दिया.
इंग्लैंड के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन ने भारत के टॉप आर्डर को शुरुआत में ही आउट करके बैकफुट पर धकेल दिया. उन्होंने केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली के बड़े विकेट हासिल किए.
दूसरे टेस्ट के दौरान इंग्लैंड के इस तेज़ गेंदबाज़ को भारतीय बल्लेबाजों से काफी कहा सुनी करते देखा गया था, लॉर्ड्स टेस्ट की हार को भुलाते हुए एंडरसन ने लीड्स में बेहतरीन गेंदबाजी की. 39 साल के जेम्स एंडरसन ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से राज़ उठाते हुए बोला कि अब वो नेट्स में कम समय बिताते हैं और अपनी ऊर्जा को मैचों के लिए बचाकर रखते हैं.
इस 39 साल के इंग्लिश तेज़ गेंदबाज़ ने पहले दिन का खेल खत्म हो जाने के बाद बाद बोला कि उम्र बढ़ने के साथ मुझे लगता है कि मुझे जिम में ज्यादा कड़ी मेहनत करनी चाहिए. मैं नेट्स पर कम गेंदबाजी करता हूं और इसे मैच के लिए बचाए रखने की कोशिश करता हूं जबकि ये ज्यादा मायने रखती है.
उन्होंने आगे बोला कि, टेस्ट क्रिकेट की बड़ी परीक्षा स्वयं को बड़े स्पैल करने और बड़े मैचों में खेलने के लिए मानसिक रूप से तैयार करना है. ये मैचों के जरिए स्वयं को ऊर्जावान बनाने और जब आप गेंदबाजी नहीं कर रहे हों तो अपनी ऊर्जा बचाए रखने से जुड़ा है और मैं हमेशा ऐसा करता हूं.
लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में भी जेम्स एंडरसन ने पांच विकेट झटके थे. दूसरी पारी के दौरान भारत के निचले क्रम के बल्लेबाज़ क्रीज़ पर टिके हुए थे इसलिए उन्हें अतिरिक्त गेंदबाजी करनी पड़ी.