राज्यस्पोर्ट्स

क्रिकेट को नई राह पर दिखाने का क्रेडिट डॉन ब्रैडमैन को, जयंती आज

स्पोर्ट्स डेस्क : दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डॉन ब्रैडमैन की आज 113वीं जयंती है. 27 अगस्त 1908 को जन्मे ब्रैडमेन को क्रिकेट को एक नई राह पर ले जाने का भी क्रेडिट दिया जाता है. न्यू साउथ वेल्स में जन्में ब्रैडमैन ने क्रिकेट की पिच पर ऐसे कमाल किए, जिसे दोहरा पाना आज के टाइम में किसी भी बल्लेबाज के लिए शायद नामुमकिन हो.

ब्रैडमैन का टेस्टं क्रिकेट में औसत 99.94 का था, इस दिग्गज बल्लेबाज ने महज 22 गेंदों में शतक भी मारा था. वर्ष 1931 में डॉन ब्रैडमैन ने ब्लैकहीथ इलेवन के लिए खेलते हुए 22 गेंदों में शतक मारा था. ब्रैडमैन ने 3 ओवर के अंदर ये शतक मारा था. दरअसल उस टाइम 8 गेंद का ओवर होता था और ब्रैडमैन ने 24 में से 22 गेंदों का सामना किया था.

पहले ओवर में ब्रैडमैन ने 33, दूसरे ओवर में 40 और तीसरे ओवर में 27 रन बनाये थे. उन्होंने अपनी पारी में 14 छक्के और 29 चौके मारकर 256 रन बनाये थे. ब्रैडमैन ने अपने करियर में 117 शतक लगाये. उनकी जिंदगी का पहला शतक 12 वर्ष की उम्र में आया. ब्रैडमैन ने 1920-21 में बॉवरल स्कूल की ओर से खेलते हुए नाबाद 115 रन बनाये थे.

Related Articles

Back to top button