कोरोना वैक्सीनेशन में बना रिकॉर्ड, एक दिन में 93 लाख लोगों का टीकाकरण
कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में टीकाकरण ही सबसे बड़ा हथियार है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया कि शुक्रवार यानी 27 अगस्त को 93 लाख लोगों को डोज दिया गया जो अब तक सर्वाधिक है। इसके साथ ही अब तक 62 करोड़ सिंगल या डबल डोज दिए जा चुके हैं। इससे पहले गुरुवार को बताया था कि देश की 50 फीसद योग्य आबादी को सिंगल डोज दिया जा चुका है।
अगर इस समय कोरोना केस की बात करें तो देश के ज्यादातर राज्यों में मामले कम हो रहे हैं।लेकिन चिंता की बड़ी वजह केरल बना हुआ है। गुरुवार को जो आंकड़े आए थे उनमें से करीब 58 फीसद केस केरल से थे। स्वास्थ्य सचिव ने भी कहा था कि इस विषय को समझने की जरूरत है कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है, जैसा कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है उस सूरत में आंकड़े परेशान करने वाले हैं।
कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वास्थ्य और नीति आयोग के अधिकारियों के साथ बैठक की थी और तैयारियों की जायजा लिया था। केंद्र सरकार का कहना है कि संभावित किसी भी हालात का सामना करने के लिए तैयारी पूरी है। पिछली खामियों को दूर करने के निर्देश दिए गए हैं। जहां तक केंद्र सरकार का सवाल है कि सभी राज्यों को बिना किसी भेदभाव के मदद की जा रही है।