राज्यस्पोर्ट्स

विश्व कप फाइनल्स के लिए अभी तक दीपिका-अतानु को नहीं मिली मंजूरी

स्पोर्ट्स डेस्क : विश्व चैंपियनशिप में तीरंदाजी टीम बिना दीपिका कुमारी खेलने वाली है. केवल दीपिका ही नहीं टोक्यो से वापसी के एक दिन बाद हुए ट्रायल में शिरकत करने की वजह से उनके पति अतानु दास, तरुणदीप रॉय, प्रवीण जाधव तक टीम में जगह नहीं बना पाए. समस्या ये है कि दीपिका और अतानु ने एक साथ विश्व कप फाइनल्स के लिए भी क्वालीफाई किया है.

विश्व चैंपियनशिप और विश्व कप फाइनल्स चार दिन के अंतराल पर यांकटान (अमेरिका) में हो रहे हैं. साई ने सवाल उठाया है कि जब दीपिका और अतानु विश्व चैंपियनशिप की टीम में ही नहीं हैं तो विश्व कप फाइनल्स उनका खेलना कहां तक सही होगा. दीपिका और अतानु ने ग्वाटेमाला और पेरिस विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से फाइनल्स के लिए क्वालीफाई किया.

सूत्र बताते हैं कि दोनों हर हालत में फाइनल्स खेलने के लिए जाना चाहते हैं. सूत्र ये भी बताते हैं कि साई ने फाइनल्स के लिए दीपिका, अतानु और अभिषेक वर्मा के खेलने के यात्रा, रहने के खर्च को अभी मंजूरी नहीं मिली है. तीरंदाजी संघ ने तीनों को सरकारी खर्च पर भेजने के लिए बोला है.

विश्व चैंपियनशिप 19 से 25 सितम्बर और फाइनल्स 29 और 30 सितम्बर को होना है. विश्व चैंपियनशिप के लिए टीम में चयनित होने के चलते दीपिका और अतानु सोनीपत में चल रहे राष्ट्रीय शिविर में भी नहीं हैं.

विश्व चैंपियनशिप के लिए पुरुष वर्ग में पार्थ सुशांत, आदित्य चौधरी, अतुल वर्मा और महिलाओं में कोमालिका बारी, अंकिता भकत, रिद्धि ने ट्रायल के जरिए जगह बना ली है. कम्पाउंड में अभिषेक वर्मा, ऋषभ, संगमप्रीत बिसला महिलाओं में मुस्कान, ज्योति सुरेखा और प्रिया ने टीम में जगह बनाई है.

Related Articles

Back to top button