महाराष्ट्र और गोवा में 44 ठिकानों पर आयकर विभाग की रेड, 175.5 करोड़ की बेहिसाब संपत्ति का खुलासा
नई दिल्ली: आयकर विभाग द्वारा महाराष्ट्र और गोवा के अलग-अलग शहरों में की गई छापेमारी की गई जिसमें 175.5 करोड़ रुपये की बेहिसाब संपत्ति का पता चला है। एक मशहूर स्टील निर्माता के 44 ठिकानों पर यह छापेमारी की गई है। छापेमारी में बेहिसाब नकदी और आभूषण भी बरामद हुए हैं। आयकर विभाग ने रेड के दौरान तमाम फर्जी दस्तावेज, बिल्स, इलेक्ट्रॉनिक सबूत जब्त किए हैं। जीएसटी अथॉरिटी पुणे के व्हीकल ट्रेकिंग एप के जरिए ई-वे बिल भी बरामद किए गए हैं।
विभाग को ग्रुप से अब तक 160 करोड़ रुपए की फर्जी खरीद के सबूत मिले हैं। आगे की जांच में इस अमाउंट के और बढ़ने की आशंका है। फिलहाल इनकम टैक्स अधिकारी फर्जीवाड़े की जांच में लगे हुए हैं। अब तक 3.5 करोड़ रुपए के माल की शॉर्टेज और तकरीबन 4 करोड़ रुपए के ज्यादा स्टॉक की जानकारी मिली है। प्रॉपर्टी में इन्वेस्टमेंट के साथ 3 करोड़ रुपए कैश, 5.20 करोड़ रुपए की ज्वैलरी भी अलग-अलग ठिकानों से जब्त की गई है।
आयकर विभाग ने 1.34 करोड़ रुपए के 194 किलो चांदी के सामान भी जब्त किए हैं। अब तक की जांच में 175.5 करोड़ रुपए की इनकम मिली है, जिसमें ज्वैलरी और कैश की बोगस खरीद पाई गई है। अभी विभाग की रेड और जांच लगातार जारी है।