सड़कों पर ऑटो दौड़ाते दिखे महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार, लोगों की खुशी का नहीं रहा ठिकाना
मुंबई। किसी राज्य का उपमुख्यमंत्री अगर ऑटो चलाता हुआ नजर आए तो ये काफी हैरानी वाली बात है। जी हां, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार शनिवार को बारामती की सड़कों पर एक इलेक्ट्रिक ऑटो को चलाते हुए दिखे। अजित पवार ड्राइवर वाली सीट पर बैठे थे तो उनके पीछे जिस कंपनी का ऑटो था, उसका कर्मचारी बैठा हुआ था। दरअसल, अजित पवार बारामती में PIAGGIO कंपनी के इलेक्ट्रिक ऑटो लॉन्चिंग के कार्यक्रम में पहुंचे थे।
कंपनी ने अजित पवार के हाथों ही इस ई ऑटो की लॉन्चिंग करवाई, जिसके बाद उन्होंने ऑटो को चलाने की इच्छा रखी। इसके बाद वे ऑटो में बैठे और फैक्ट्री की सड़कों पर इसे काफी दूर तक घुमाते रहे। अजित पवार के इस अंदाज को लोगों ने काफी पसंद किया और वहां पर तालियां बजती रहीं। अजित पवार के ऑटो चलाने की वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।
इस दौरान अजित पवार ने कंपनी के कर्मचारियों से ऑटो की सभी खासियतों को समझा और कहा कि ये ऑटो वाकई मजेदार है। उन्होंने कहा कि ऐसे इलेक्ट्रिक वाहन पर्यावरण की सुरक्षा के लिए सुविधाजनक और महत्वपूर्ण हैं। आपको बता दें कि अजित पवार की बारामती इलाके में काफी लोकप्रियता है। वो यहां से 1995 से लगातार विधानसभा चुनाव जीतते हुए आ रहे हैं। यही वजह है कि इस सिटी में उनकी काफी लोकप्रियता है।