तालिबान पाकिस्तान के लिए बना भस्मासुर, अफगानिस्तान सीमा पर हमले में मारे गए दो सैनिक
काबुल: तालिबान का हिमायती बनने वाला पाकिस्तान अब इस का खामियाजा भुगतने लगा है। रविवार को अफगानिस्तान सीमा पर तालिबान के हमले में दो पाकिस्तानी सैनिक मारे गए। यह हमला खैबर पख्तूनवा के बाजौर जिले में हुआ था। पाकिस्तानी मिलिट्री के मीडिया विंग के हवाले से द डॉन ने यह खबर दी। गौरतलब है कि पाकिस्तान तालिबान का अक्सर पक्ष लेता रहता है। जबकि कई बार उसे तालिबान के हमलों के चलते नुकसान उठाना पड़ा है।
आतंकियों ने किया था हमला
पाकिस्तानी सेना के इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने बताया कि अफगानिस्तान सीमा से आतंकवादियों ने बाजौर जिला स्थित मिलिट्री पोस्ट पर फायर झोंक दिया। इसके जवाब में पाकिस्तानी सेना ने भी हमला किया। इंटेलीजेंस रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी सेना के हमले में दो से तीन आतंकवादियों की जान गई है। वहीं तीन से चार आतंकी घायल भी हुए हैं। आतंकी हमले में जान गंवाने वाले पाकिस्तानी सैनिकों में मर्दान के रहने वाले 28 वर्षीय जमाल और चितरल के रहने वाले 21 वर्षीय अयाज हैं।
आतंकी गतिविधियों के संचालन पर आपत्ति
आईएसपीआर के मुताबिक पाकिस्तान ने आतंकियों द्वारा अफगानिस्तान की धरती के इस्तेमाल पर कड़ी आपत्ति जताई है। खासतौर पर अफगान से पाकिस्तान के खिलाफ आतंकी गतिविधियों के संचालन पर विरोध जताया गया है। साथ ही पाकिस्तान ने यह भी उम्मीद जताई है कि अफगानिस्तान आगे से आतंकियों को इस तरह की हरकत की इजाजत नहीं देगा। इसी तरह की घटना में गुरुवार को पाकिस्तानी पैरामिलिट्री के एक सिपाही ने अपनी जान गंवा दी। यह घटना तीन बामन सेक्टर में हुई जहां अफगान सीमा पार से आतंकियों ने हमला किया था। वहीं आईएसपीआर के डायरेक्टर मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने जोर देकर कहा कि पाक-अफगान बॉर्डर पर हालात सामान्य हैं नियंत्रण में हैं।