आर्थिक वृद्धि के मामले में बिहार सबसे आगे : रिपोर्ट
नई दिल्ली : राज्य सकल घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी ) के मामले बिहार सबसे आगे है। वित्त वर्ष 2014-15 में बिहार की आर्थिक वृद्धि दर 17.06 प्रतिशत रही है। वहीं महाराष्ट्र 11.69 प्रतिशत की वृद्धि दर तथा 16,870 अरब रुपये के साथ सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में उभरा है। बिक्रवर्क रेटिंग्स की रिपोर्ट के अनुसार इस मामले में तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश दूसरे स्थान पर रहे हैं, लेकिन ये महाराष्ट्र से काफी पीछे हैं। इन राज्यों का जीएसडीपी 9,670 अरब रुपये (प्रत्येक) है।
राज्य में जुटाए गए करों पर निर्भरता के मामले में भी महाराष्ट्र सबसे आगे है। उसकी कुल राजस्व प्राप्तियों में करों का हिस्सा 70 प्रतिशत है। इस मामले में उसके बाद गुजरात और तमिलनाडु का नंबर आता है। व्यय के बारे में रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य औसतन 43 प्रतिशत खर्च सामाजिक सेवाओं पर करते हैं। वे आर्थिक सेवाओं पर 22 प्रतिशत तथा सामान्य सेवाओं पर 23 प्रतिशत खर्च करते हैं।