ऐतिहासिक ऊंचाई पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स पहली बार 57,000 के पार, निफ्टी 17000 के बेहद करीब
भारतीय शेयर बाजार आज ऐतिहासिक ऊंचाई पर खुला है। सेंसेक्स ने पहली बार 57,000 के पार तो वहीं निफ्टी ने 17,000 के बेहद करीब पहुंचकर कारोबार की शुरुआत की है। आज यानी मंगलवार के कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई हैं। सेंसेक्स इस समय 215.89 अंकों की तेजी के साथ 57,105.65 और निफ्टी 57.85 अंकों की बढ़त के साथ 16,988.90 पर है। ये पहली बार है जब सेंसेक्स ने इस मुकाम को हासिल किया है।
सेंसेक्स ने एक महीने से भी कम समय में करीब 4 हजार अंकों की मजबूती हासिल की है। सेंसेक्स की इस ग्रोथ के बाद ये अनुमान लगाया जा रहा है कि अक्टूबर से पहले ये 60 हजार अंक के स्तर को छूलेगा। शुरुआती कारोबार में 1298 शेयरों में तेजी आई, 521 शेयरों में गिरावट आई और 87 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 795.40 अंक या 1.43 फीसदी चढ़ा था।
बता दें कि अलग-अलग कंपनियों के स्टॉक में लगातार हो रही खरीदारी की वजह से सेंसेक्स को ये मजबूती मिल रही है। सेंसेक्स की तरह निफ्टी भी झूम रहा है। शुरुआती कारोबार में निफ्टी 17 हजार अंक के बेहद करीब पहुंच गया। ये निफ्टी का ऑल टाइम हाई लेवल है।
गौरतलब है कि सोमवार को तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 765.04 अंक यानी 1.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ 56,889.76 अंक के नये रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान यह 833.55 अंक उछलकर 56,958.27 के उच्च स्तर पर बंद हुआ।