ज्ञान भंडार

पाकिस्तान ने तालिबान नियंत्रित मजार-ए-शरीफ को भेजी WHO की चिकित्सकीय सामग्री

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने सोमवार को अफगानिस्तान के चौथे सबसे बड़े शहर मजार-ए-शरीफ में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO की चिकित्सकीय सामग्री की खेप भेजी है। सरकारी समाचार एजेंसी ‘एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान’ के मुताबिक पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) का विमान विश्व स्वास्थ्य संगठन की चिकित्सकीय सामग्री की खेप लेकर मजार-ए-शरीफ पहुंचा।

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद मजार-ए-शरीफ के लिए यह पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान थी। डब्ल्यूएचओ विभिन्न सामग्रियों की व्यवस्था कर रहा है और पीआईए इसे विमान से पहुंचाने का काम कर रहा है। अफगानिस्तान में पाकिस्तान के राजदूत मंसूर अहमद खान ने पुष्टि की है कि पीआईए के विमान ने डब्ल्यूएचओ की चिकित्सकीय सामग्री की खेप की आपूर्ति की है। खान ने एक ट्वीट में कहा, ”WHO की चिकित्सकीय सामग्री की खेप लेकर PIA का पहला मालवाहक विमान सोमवार को इस्लामाबाद से मजार-ए-शरीफ गया। अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के समन्वय से अफगानिस्तान में आवश्यक सामानों की आपूर्ति के लिए उड़ान का प्रबंध किया गया है।” WHO के एक अधिकारी ने कहा कि इस खेप में अस्पतालों के लिए जरूरी चिकित्सकीय सामग्री के साथ अफगानिस्तान में कुपोषण से पीड़ित बच्चों के लिए दवाइयां हैं जहां 1.8 करोड़ लोग राहत सामग्री पर निर्भर हैं।

बल्ख प्रांत की राजधानी मजार-ए-शरीफ पर 14 अगस्त को तालिबान ने कब्जा कर लिया था। अमेरिकी सेना की पूर्ण वापसी की निर्धारित तारीख से दो हफ्ते पहले 15 अगस्त को तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया। तालिबान के कब्जे के कारण अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने देश छोड़कर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में शरण ली। तालिबान के डर से हजारों अफगान नागरिक दूसरे देशों में जाने का प्रयास कर रहे हैं। जबरदस्त भीड़ इकट्ठा हो जाने के कारण काबुल हवाई अड्डे पर अराजकता फैल गयी और अलग-अलग घटनाओं में कई लोग मारे गए।

Related Articles

Back to top button