अन्तर्राष्ट्रीय
अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद तालिबान ने कहा- अमेरिका और दुनिया के साथ चाहते हैं अच्छे रिश्ते
काबुल. अफगानिस्तान में 20 साल बाद अमेरिकी सैनिकों की पूरी तरह वापसी हो गई है. इसके साथ ही तालिबान की नई पारी भी शुरू हो गई है. इस बीच तालिबान ने अमेरिका और दुनिया के बाकी देशों के साथ अच्छे रिश्ते बनाने की इच्छा जाहिर की है.
तालिबान के शीर्ष प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने मंगलवार को काबुल एयरपोर्ट के रनवे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान मुजाहिद ने अफगानियों को आजादी की बधाई दी. मुजाहिद ने कहा, ‘इस जीत के लिए अफगानिस्तान को बधाई. ये जीत हम सभी की जीत है. अफगानियों की जीत है.’
जबीहुल्ला मुजाहिद ने कहा, ‘हम अमेरिका और बाकी दुनिया के साथ अच्छे रिश्ते चाहते हैं. हम सभी देशों के साथ अच्छे राजनयिक संबंधों का स्वागत करेंगे.’