छत्तीसगढ़राज्य

ज़िले में एक हफ़्ते से लगातार कोरोना जाँच में एक भी कोरोना पॉज़िटिव नही

महासमुंद: ज़िले में कोरोना की दूसरी लहर पूरी तरह से दम तोड़ती नज़र आ रही है। माह मई के दूसरे पखवाड़े से कोरोना संक्रमण में गिरावट देखी गई। ज़िले में आज रविवार को भी 616 लोगों की रेंडमली कोरोना जाँच की गई। एक भी कोरोना पॉज़िटिव नही मिला। बीते एक सप्ताह में 6797 लोगों की कोविड के तीनों श्रेणियों आरटीपीसीआर, ट्रू नाट और एंटीजन से कोविड टेस्टिंग की गयी। जिसमें सभी की जाँच रिपोर्ट शून्य आयी यानि एक भी कोरोना पॉज़िटिव रिपोर्ट नही आयी ।

वही 20 अगस्त से 22 अगस्त तीन दिनों की बात करें इस दौरान भी 2307 लोगों की जाँच की गयी 22 तारीख़ में सिर्फ़ 2 लोग कोरोना मिले। यानि 10 दिवस 9104 लोगों की जाँच हुई जिसमें सिर्फ़ 2 लोग कोरोना पॉज़िटिव पाए गए। यह सब ज़िला प्रशासन की बेहतर रणनीति,स्वास्थ्य कर्मियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, मितानिनो की कड़ी मेहनत, जनप्रतिनिधियो, पंच, सरपंच और जनता के बेहतर तालमेल के कारण संभव हुआ। आज की तारीख़ में ज़िले में एक भी कोविड एक्टिव केस नही है। आज 3 कोविड मरीज़ स्वस्थ्य होकर सुरक्षित अपने घर गए।

Related Articles

Back to top button