दिल्लीराष्ट्रीय

दिल्ली विधानसभा में बीजेपी विधायक ओपी शर्मा ने तोड़ा माइक, सैलरी कटेगी

op-sharma-3-565fb34e5753f_lनई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा की आचरण समिति ने विश्वासनगर से भाजपा विधायक ओमप्रकाश शर्मा को सदन में माइक तोडऩे का दोषी माना है और इसकी क्षतिपूर्ति उनके वेतन से करने की सिफारिश की है। नारायण दत्त शर्मा की अगुवाई वाली समिति ने विधानसभा को सौंपी रिपोर्ट में कहा है कि इस पूरे मामले की जांच के बाद वह पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि इस वर्ष 30 जून को ओमप्रकाश शर्मा ने आसन के सामने लगे माइक को क्षतिग्रस्त किया।

समिति ने जांच के दौरान ओमप्रकाश शर्मा से यह जानने का प्रयास किया कि क्या उन्हें अपने व्यवहार पर कोई खेद है। समिति का कहना है कि यदि शर्मा ने अपने दुव्र्यवहार पर खेद प्रकट किया होता तो उन्हें चेतावनी देकर छोड़ा जा सकता था, लेकिन शर्मा ने ऐसा नहीं किया।

शर्मा का व्यवहार आहत करने वाला है और वह अध्यक्ष, मुख्यमंत्री और सदस्यों के सदन में बोलने पर टोका-टाकी करते रहे हैं तथा यह सब सदन की कार्यवाही में दर्ज है।

शर्मा ने समिति को स्पष्ट रूप से कहा कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया जिसके लिए उन्हें खेद प्रकट करना पड़े। समिति को दुख है कि शर्मा द्वारा क्षमायाचना की बात तो दूर, उन्होंने इस कृत्य पर पश्चाताप तक व्यक्त नहीं किया, इसलिए समिति बाध्य होकर क्षतिग्रस्त माइक की भरपाई उनके वेतन से करने की संस्तुति करती है। समिति ने यह भी संस्तुति की है कि वह भविष्य में ऐसा दुव्र्यवहार न करें। गौरतलब है कि शर्मा द्वारा चांदनी चौक से विधायक अलका लांबा के खिलाफ की गई एक कथित टिप्पणी का मामला भी आचरण समिति के समक्ष विचाराधीन है।

इधर शर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कहा कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया है जिसके लिए उन्हें क्षमायाचना या खेद प्रकट करना पड़े।

इस पूरी घटना की रिकार्डिंग सदन की कार्यवाही के दौरान हुई है और वह बार-बार अनुरोध करते रहे कि उसको देखना चाहिए, लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई। उन्होंने कहा ,’माइक मैंने नहीं तोड़ा है और मैं इसके लिए खेद क्यों प्रकट करूं।’

 समिति की संस्तुति पर सवाल खड़ा करते हुए शर्मा ने कहा कि उसमें सभी सदस्य सत्ता पक्ष दल के हैं और वह एकतरफा तथा मनमाना फैसला लेते हैं। उनका फैसला विपक्ष को दबाने के लिए है और वह समिति की संस्तुति के खिलाफ उचित मंच पर अपील करेंगे।

Related Articles

Back to top button