नई दिल्ली: घरेलू एलपीजी सिलेंडर को लेकर पेट्रोलियम कंपनियों ने 15 दिन में दूसरी बार झटका दिया है। अभी 18 अगस्त को गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 25 रुपये का इजाफा हुआ था कि आज यानी 1 सितंबर को एक बार फिर दाम बढ़ा दिए गए।
आज की 25 रुपये की बढ़ोतरी के बाद अब बिहार की राजधानी पटना में 14.2 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम 1000 रुपये से केवल 25 रुपये दूर रह गया है, जबकि पेट्रोल पहले से ही 100 के पार है। यानी आम आदमी के ऊपर सड़क से किचन तक महंगाई की मार पड़ रही है।
देश की राजधानी नई दिल्ली में आज से घरेलू एलपीजी सिलेंडर 884.50 रुपये में मिलेगा तो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 922.50 रुपये। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अब इसी सिलेंडर को लेने के लिए 891 रुपये तो राजस्थान की राजधानी जयपुर में 889 रुपये चुकाने पड़ेंगे।