ज्ञान भंडार
गुमराह करने के लिए झूठे दावे कर रहे कैप्टन, लोगों को बचना चाहिए: सीएम
तरनतारन। कैप्टन अमरिंदर सिंह झूठे दावे कर गुमराह करने का आदि है जिससे लोगों को बचना चाहिए। विधानसभा क्षेत्र खडूर साहिब में संगत दर्शन के बाद पत्रकारों से बातचीत में सीएम प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि कैप्टन का इतिहास रहा है कि वह गैर जिम्मेदार ब्यान देकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश करते रहते हैं जबकि असलियत ब्यानांे से उल्ट होती है। उन्होंने कहा कि राज्य में चल रहे विकास कार्यो के साथ-साथ लोगों की भलाई के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदम यह साबित करते हैं कि अकाली-भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल में शानदार काम किए हैं। कैप्टन इन मुद्दों पर गैर जिम्मेदार ब्यान जारी कर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। कैप्टन द्वारा राज्य में हम ख्याली पार्टियों से मिलकर अकाली-भाजपा गठजोड़ के खिलाफ महागठजोड़ बनाने के फैसले की प्रशंसा करते हुए सीएम बादल ने कहा कि कैप्टन द्वारा उठाया गया यह कदम भी पूरी तरह से विफल साबित होगा। ऐसा कोई कदम कारगर साहिब नहीं होगा जो पंजाब की अकाली-भाजपा सरकार ने राज्य के विकास पर बेतहाशा कदम उठाए हों जिसके नतीजे राज्य सरकार की लोकप्रियता चरण सीमा पर है। उन्होंने कहा कि सरकार ने बरगाड़ी कांड की जांच सीबीआई को सौंप दी है ताकि मामले की निष्पक्ष जांच करवाई जा सके। केंद्रीय एजेंसी मामले की जांच करके उन ताकतों का पर्दाफाश करेगी जो अमन शांति को भंग करना चाहती है। उन्होंने कहा कि संगत दर्शन कार्यक्रम सरकार का अहम कार्यक्रम है जिसका महत्व लोगों की भलाई करना और राज्य में विकास को बढ़ाना है। बुधवार को संगत दर्शन के दौरान सीएम बादल ने 26 गांवों की पंचायतों को 6.22 करोड़ रुपए की ग्रांट व मानोचाहल को जाती कसूर ड्रेन पर 2.5 करोड़ की लागत से बनने वाले पुल की ग्राट जारी की।