स्पोर्ट्स डेस्क : लंदन के केनिंग्टन ओवल में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट 2 सितंबर से होगा. इस टाइम सीरीज 1-1 से बराबर है. लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड को हराकर भारत ने सीरीज में 1-0 से बढ़त ली थी. लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने बेहतरीन वापसी करते हुए भारत को 1 पारी और 76 रन से हराकर सीरीज में 1-1 से बराबरी की.
विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में कल दो बड़े बदलाव दिख सकते हैं. भारतीय टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में अपने बल्लेबाजी क्रम में शायद ही कोई बदलाव करेगी, गेंदबाजी में भारत बदलाव कर सकती है. ओवल टेस्ट जीतकर भारत के पास 14 वर्ष बाद इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने का शानदार मौका है.
भारतीय टीम की ओर से बल्लेबाज़ी में ओपनिंग की जिम्मेदारी रोहित शर्मा और केएल राहुल निभाएंगे. इसके बाद चेतेश्वर पुजार तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे. पिछले टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने 91 रन बनाए थे. इसके बाद चौथे नंबर पर विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे.
पांचवे नंबर पर भारतीय उपकप्तान अंजिक्य रहाणे बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे. प्लेइंग इलेवन में ऋषभ पंत को फिर से मौका मिलने की संभावना है. गेंदबाजी की बात की जाये तो रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना तय है. रवीद्र जडेजा की जगह उन्हें टीम में चांस दिया जा सकता है.
अश्विन अब तक इस सीरीज में प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाए हैं. तेज गेंदबाजी की बात करें तो ईशांत शर्मा को भी प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकते है. लीड्स टेस्ट में वो एकमात्र भारतीय गेंदबाज थे जिन्हें विकेट नहीं मिला था. वो लय में नहीं दिख रहे थे. ईशांत शर्मा की जगह शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलने की सभावना है.
उनके आने से भारत की टेल भी मजबूत होगी. जसप्रीत बुमराह तेज गेंदबाजी की अगुवाई करेंगे. उनके साथ मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलने की पूरी संभावना है. भारत इस बार भी चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरेगा. विराट कोहली इसके संकेत पहले ही दे चुके हैं.
भारतीय टीम संभावित प्लेइंग इलेवन : रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज
ये भी पढ़े : चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम में इस ख़िलाड़ी को फिर मिली जगह