राज्यस्पोर्ट्स

टी-20 वर्ल्ड कप नहीं खेलेंगे बांग्लादेश के स्टार बल्लेबाज तमीम इकबाल

स्पोर्ट्स डेस्क : यूएई में 17 अक्टूबर से खेले जाने वाले टी-20 विश्व कप से पहले बांग्लादेश के स्टार बल्लेबाज तमीम इकबाल ने अपना नाम वापस ले लिया है. उन्होंने बोला कि पिछले 15 से 20 टी20 मैच टीम के लिए नहीं खेलने की वजह से ये फैसला लिया. बांग्लादेश को ग्रुप स्टेज में 17 अक्टूबर को स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2021 का सफर शुरू करना है.

तमीम इकबाल ने वीडियो मैसेज के जरिेए बोला कि मैं पिछले 15 से 20 टी20 मैच नहीं खेले हैं और जिसको भी मैं टीम में रिप्लेस करूंगा, मुझे लगता है कि वो उस खिलाड़ी के साथ नाइंसाफी होगी. तमीम ने बांग्लादेश की ओर से 64 टेस्ट, 219 वनडे और 78 टी-20 मैच खेले हैं. टी-20 में उन्होंने 24.08 की औसत से कुल 1758 रन बनाए हैं, जिसमें एक सेंचुरी और सात हाफ सेंचुरी शामिल हैं.

तमीम ने अपना पिछला टी20 मैच मार्च 2020 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था. तमीम टेस्ट और वनडे टीम का अहम हिस्सा हैं, टी20 टीम में उनको बाहर भी बैठना पड़ा है. टी20 वर्ल्ड कप में 17 से 22 अक्टूबर के बीच ग्रुप स्टेज के मैच खेले जाएंगे, जिसमें बांग्लादेश को स्कॉटलैंड, ओमान, पपुना न्यू गिनी की चुनौती का सामना करना होगा.

Related Articles

Back to top button