राज्यस्पोर्ट्स

दूसरे दौर में जोकोविच ने बनायीं जगह, 21वें ग्रैंड स्लैम पर निगाह

स्पोर्ट्स डेस्क : अमेरिका ओपन 2021 में विश्व के नंबर वन पुरुष टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने पहले दौर में डेनमार्क के होल्गर रुन को 6-1, 6-7 (5/7), 6-2, 6-1 से हराकर दूसरे दौर में जगह बना ली है. इस वर्ष करियर ग्रैंड स्लैम का सपना पूरा करने उतरे जोकोविच की निगाहें 21वें ग्रैंड स्लैम खिताब पर हैं.

इस मैच में डेनिस खिलाड़ी होल्गर ने जोकोविच को अच्छी टक्कर दी. लेकिन उनके अनुभव के आगे उनकी एक न चली. दोनों प्लेयर्स के बीच ये मैच 2 घंटे 15 मिनट तक चला. मैच जीतने के बाद जोकोविच ने बोला कि, ये मेरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं था, दूसरे सेट में होल्गर ने अच्छा प्रदर्शन किया जब ये मायने रखता था और मैंने दूसरे से में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया.

जोकोविच ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए पिछले 12 ग्रैंड स्लैम में से 8 खिताब जीते हैं. दूसरे दौर में उनका मैच 121वीं वरीयता प्राप्त नीदरलैंड के टालोन ग्रिक्सपूर से होगा. टालेन के बारे में जोकोविच ने बोला कि, मुझे उनके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. जोकोविच ने आगे बोला कि मैं इस कोर्ट को अच्छी तरह से जानता हूं, उम्मीद है सब ठीक होगा.

सर्बियाई खिलाड़ी जोकोविच पहली बार 1969 में अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी रॉड लेवर के बाद न्यूयॉर्क में पहली बार पुरुष सिंगल्स का करियर ग्रैंड स्लैम पूरा करना चाहेंगे. यूएस ओपन जीतकर जोकोविच अभी तक रोजर फेडरर और राफेल नडाल द्वारा जीते गए सबसे अधिक 20-20 ग्रैंड स्लैम का रिकॉर्ड तोड़ना चाहेंगे. जोकोविच भी 20 ग्रैंड स्लैम जीत चुके हैं. नडाल और फेडरर यूएस ओपन में नहीं खेल रहे है.

Related Articles

Back to top button