स्वास्थ्य
जिम जाने के चक्कर और खर्च को बचाने के साथ ही फिट रखेंगी ये 5 एक्सरसाइज
कुछ लोग मोटापा, डायबिटीज, थॉयराइड, बैकपेन जैसी तमाम तरह की बीमारियों से जूझ रहे होते हैं लेकिन चाहकर भी वर्कआउट नहीं कर पाते। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है तो, चिंता न करें। एक्सरसाइज को करने के लिए जरूरी नहीं कि पैसे देकर जिम जाया जाए बल्कि घर में, कैंटीन में, पढ़ते हुए भी बॉडी को फ्लेक्सिबल और रिलैक्स किया जा सकता है। उसके लिए जरूरी है सिर्फ इन एक्सरसाइज को करने का सही तरीका जानना।
लेग लिफ्ट्स- बिस्तर पर लेटे हों या लैपटॉप पर फिल्म देख रहे हों, पैरों को ऊपर की तरफ ले जाएं। दस से 15 सेकंड्स के लिए इसी पोजीशन में रहें। इसे खाली समय में कभी भी दोहरा सकते हैं।