राज्य
राजधानी एक्सप्रेस में जुड़ा तेजस का रैक, अब 130 किमी प्रति घंटे स्पीड से दौड़ेगी ये ट्रेन
पटना। राजेंद्र नगर टर्मिनल (पटना)-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस अब अत्याधुनिक तेजस के रैक के साथ चल रही है। अब ये ट्रेन 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। यानी नई दिल्ली से पटना और इसके बीच के स्टेशनों पर जाना और भी समय की बचत करने वाला होगा।
इसके साथ ही इस ट्रेन में तेजस का रैक लगने से कंफर्टनेस भी बढ़ गई है। पूर्व मध्य रेलवे के पीआरओ ने बताया कि यह ट्रेन 130 किमी प्रति घंटे की गति से चलेगी क्योंकि पटना-दिल्ली ट्रैक इस गति के लिए फिट है। ट्रेन 160 किमी प्रति घंटे की गति तक यात्रा कर सकती है। अब इस ट्रेन का नाम तेजस राजधानी स्पेशल हो गया है।