देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन में अपने प्राणों के आहूति देने वाले मसूरी गोलीकांड में अमर शहीदों की 27वीं बरसी पर उन्हें याद करते हुए अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।
मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि उत्तराखण्ड राज्य निर्माण आंदोलन में अपने प्राणों की आहुति देने वाले मसूरी गोलीकांड के अमर शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि। शहीदों का बलिदान हमें उत्तराखण्ड को एक आदर्श एवं प्रगतिशील राज्य बनाने की दिशा में काम करने की प्रेरणा देता रहेगा।
गौरतलब है कि दो सितंबर का दिन मसूरी के इतिहास का काला दिन माना जाता है। दो सितंबर 1994 को राज्य आंदोलनकारियों पर पुलिस ने गोलियां चला दीं थी, जिसमें छह लोगों सहित एक पुलिस अधिकारी भी शहीद हो गए थे।