स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो पैरालंपिक के 44-49 किलोग्राम स्पर्धा के रेपेशाज दौर से भारत की अरुणा तंवर को हटने के लिये बाध्य होना पड़. वो शुरुआती बाउट के दौरान गंभीर रूप से चोटिल हुई थी, हालांकि वो क्वार्टर फाइनल में खेली थीं. क्वार्टर फाइनल में उन्हें पेरू की चौथी वरीय एस्पिनोजा कारांजा के खिलाफ एकतरफा मैच में 21-84 से हार मिली थी.
मुख्य ड्रॉ के क्वार्टर फाइनल में हारने वाले सभी प्लेयर रेपेशाज दौर में जगह बनाते हैं जहां खिलाड़ी को कांस्य पदक जीतने के लिए तीन मैच जीतने होते हैं. भारत की 12वीं वरीय अरूणा के लिये रेपेशाज में मिला मौका काम नहीं आया, क्योंकि वो सर्बिया की पांचवीं वरीय डेनिजेला योवानोविच पर 29-9 से उलटफेर भरी जीत हासिल करने के दौरान दायें पैर में चोट लगा बैठी थीं. इस चोट ने उनका अभियान खत्म कर दिया.