सरकार बनाने से पहले तालिबान के लिए चीन ने खोला ‘खजाना’, खुले रहेंगे काबुल में चीनी दूतावास
बीजिंग/काबुल: तालिबान आज अफगानिस्तान में सरकार बनाने का ऐलान कर सकता है, लेकिन अफगानिस्तान की जर्जर अर्थव्यवस्था को देखते हुए सवाल उठ रहे हैं कि आखिर तालिबान सरकार कैसे चला पाएगा? ऐसे में तालिबान लगातार वैश्विक समुदाय से मान्यता मांग रहा है। जिसमें उसे चीन की तरफ से बहुत बड़ा आश्वासन मिला है। तालिबान को आर्थिक मदद देने के लिए चीन तैयार हो गया है। तालिबान ने आधिकारिक तौर पर कहा है कि चीन ने आर्थिक मदद देने का वादा किया है।
तालिबान के प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने शुक्रवार को दावा किया है कि, चीन ने अफगानिस्तान में अपना दूतावास खुला रखने और युद्धग्रस्त देश को मानवीय सहायता बढ़ाने का वादा किया है। तालिबान के प्रवक्ता सुलैह शाहीन ने ट्वीट करते हुए कहा है कि दोहा स्थिति तालिबान के राजनीतिक कार्यालय के सदस्य अब्दुल सलाम हनफी ने “पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के उप विदेश मंत्री वू जियानघाओ के साथ फोन पर बातचीत की है”। तालिबान के प्रवक्ता ने कहा कि “चीन के उप विदेश मंत्री ने कहा कि वे काबुल में अपना दूतावास बनाए रखेंगे, हमारे संबंध अतीत की तुलना में मजबूत होंगे। अफगानिस्तान क्षेत्र की सुरक्षा और विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।”