अन्तर्राष्ट्रीय

न्यूयॉर्क में आंधी-तूफान ने मचाई तबाही, 41 की मौत, आपातकाल घोषित

न्यूयॉर्क: न्यूयॉर्क शहर में आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई है। रिपोर्ट के अनुसार भयंकर तूफान के चलते 41 लोगों की जान जा चुकी है। न्यूयॉर्क में आए आईडीए तूफान ने गुरुवार की रात को जमकर तबाही मचाई। इस भयानक तूफान में दर्जनों लोगों की जान चली गई और काफी संपत्तियों को नुकसान पहुंचा है। भारी बारिश की वजह से यहां बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है, जिसके बाद न्यूयॉर्क शहर के गवर्नर आपातकाल घोषित कर दिया है। यहां गलियों में इतना पानी भर गया है ये नदियां बन गई हैं, सबवे सेवा को बंद कर दिया गया है क्योंकि रेलवे ट्रैक पूरी तरह से पानी में डूब गया है।

जो अब हो रहा वायरल मैनहटन में रेस्टोरेंट चलाने वाले मेटोडिजा महिजलोव ने कहा का मेरी उम्र 50 साल है, मैंने इस तरह की बारिश कभी भी नहीं देखी है। रस्टोरंट का बेसमेंट पूरी तरह से पानी से भर गया है। मुझे ऐसा लग रहा था कि मैं जंगल में रहता हूं, ऐसे हालात पर विश्वास नहीं हो रहा है। इस साल सबकुछ बहुत ही अजीब है। भारी बारिश और तूफान के जलते सैकड़ों फ्लाइट को रद्द कर दिया गया है जो लागार्डिया एयरपोर्ट या फिर जेएफके एयरपोर्ट पर आती हैं। इसके अळावा नेवार्क में भी विमानों को रद्द कर दिया गया है। यहां का एक वीडियो सामने आया है जिसमे देखा जा सकता है कि टर्मिनल पूरी तरह से पानी में डूब गया है।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन नेकहा कि इन हालात में हम सभी एकसाथ हैं। देश मदद के लिए तैयार है। बाढ़ की वजह से न्यू जर्सी और न्यूयॉर्क में सड़कें बंद हो गई हैं। इसके अलावा मैनहटन, द ब्रांक्स और क्वींस में भी कारें बाढ़ के पानी में तैरती नजर आई। जिसके बाद फायर डिपार्टमेंट के लोगों ने बाढ़ में फंसे लोगों की मदद की। गवर्नर फिल मर्फी नेकहा कि अकेले न्यू जर्सी में 23 लोगों की मौत हो गई है। इनमे अधिकतर वो लोग हैं जो गाड़ियों में फंस गए। वहीं न्यूयॉर्क में 11 लोगों की मतौ हो गई, ये वो लोग हैं जो बेसमेंट में फंस गए थे। मरने वालों की उम् 2-86 साल के बीच थी।

Related Articles

Back to top button