बिहारराज्य

डोरीगंज में बालू से लदी नाव गंगा नदी में डूबी, एक दर्जन से ज्यादा मजदूर लापता

डोरीगंज: बिहार के सारण जिले के डोरीगंज में बालू से लदी नाव के गंगा नदी में डूबने की खबर आ रही है। इस हादसे में नाव पर सवार कई लोगों के डूबने की आशंका है। हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन बताया जा रहा है कि नाव पर करीब 14-15 लोग सवार थे, जो लापता हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, कोईलवर से बालू लाद कर एक नाव आ रही थी, जिस पर एक दर्जन से ज्यादा मजदूर सवार थे। नाव जैसे ही बलवन टोला गांव के सामने नाशपर के पास पहुंची तभी दोपहर में आई आंधी और तेज बारिश की वजह से नाव अनियंत्रित होकर डूब गई। नाव दियरा इलाके की ही बतायी जा रही है। जबकी मजदूर दूसरे जिलों के बताए जा रहे हैं।

प्रत्यक्षदर्शी कुछ मजदूरों के अनुसार, नाव पर करीब एक दर्जन से ज्यादा मजदूर सवार थे, जो बाहर नहीं निकल सके हैं। सभी लापता बताए जाते हैं। अक्सर उस इलाके में नाव डूबने का मामला होता है लेकिन मजदूर बाहर के होने की वजह से मामला सामने नहीं आ पाता है।नाव हादसे के संबंध में थानाध्यक्ष राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि हमें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है।

Related Articles

Back to top button