लखनऊ

पूर्व महामंडलेश्वर सचिन दत्ता ने किया फर्जीवाड़ा, नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

दस्तक टाइम्स/एजेंसी
sachin dutta 2लखनऊः बिल्डरों से फर्जीवाडा कर अपने खरीदारों के फ्लैटों पर करोड़ों रुपए का लोन लोन लेने के मामले में पूर्व महामंडलेश्वर सचिन दत्ता सहित नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। लोन की किस्त नहीं मिलने पर जब पिछले दिनों पी.एन.बी. हाउसिंग के कर्मचारी पहुंचे तो फर्जीवाड़े की जानकारी हुई। पीड़ितों ने पुलिस से शिकायत की है। बिल्डर सहित कुल 9 के खिलाफ पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।जानकारी के अनुसार मामला मामला कोतवाली सेक्टर 58 क्षेत्र का है। जहां अहिसा खंड द्वितीय इंदिरापुरम स्थित बालाजी रेजीडेंसी में प्रशांत श्रीवास्तव, विवेक दुआ, अनुराग गोयल, राजबीर समाधिया सहित 6 पीड़ितों ने फ्लैट लिया है। इस सोसाइटी का निर्माण बालाजी कंपनी ने कराया था। कंपनी के मुख्य हिस्सेदार पिछले दिनों चर्चा में आने वाले पूर्व महामंडलेश्वर सचिन दत्ता हैं। पीड़ितों ने 2006 से 2010 के बीच में फ्लैट खरीदा। इस दौरान एलॉटमेंट व पजेशन लेटर और रजिस्ट्री हुई। सभी अपने फ्लैट में रहते हैं, और समय पर बैंक लोन की किस्त चुका रहे हैं।

Related Articles

Back to top button