राष्ट्रीय

भाजपा के झूठे वादों का जवाब देगी जनता: हुड्डा

hooda2दस्तक टाइम्स/एजेंसी
वाराणसी: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर देश की जनता के साथ वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी को कम से कम अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में तो विकास कार्य करना चाहिए था। विश्व प्रसिद्ध श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में आज दर्शन-पूजन के बाद संवाददाताओं के सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले हर देशवासी के खाते में 15-15 लाख रुपए पहुंचाने का वादा किया गया था, लेकिन हुआ उल्टा और लोग लाखों रुपए के कर्ज के बोझ से दब गए।उन्होंने कहा कि सबसे अधिक बुरा हाल हरियाणा के किसानों का है, जो केन्द्र एवं राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)की सरकार के जनविरोधी नीतियों से त्रस्त हैं और लगातार कर्ज के बोझ तले दबते जा रहे हैं। हरियाणा में कांग्रेस सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने कहा भाजपा के झूठे वादों से एक के बाद एक पर्दा उठता जा रहा है और आने वाले समय में देश की जनता वादाखिलाफी करने वाले नेताओं एवं पार्टियों को करारा जवाब देगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ बदले की भावना से काम कर रही है और अपने विरोधियों को गलत तरीके से फंसाने के लिए लगातार निशाना बना रही है।

Related Articles

Back to top button