लखनऊ: मौसम का मिजाज कुछ बदला-बदला सा दिख रहा है. दिल्ली में जहां बादलों की आवाजाही जारी है वहीं मुंबई में आज सुबह अच्छी बारिश हुई है. मौसम विभाग ने बताया है कि आज से चार दिनों तक देश के कई हिस्सो में हल्की से मध्यम तो कई हिस्सो में भारी बारिश हो सकती है. विभाग के मुताबिक एक चक्रवाती परिसंचरण पूर्वोत्तर और उससे सटे पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी पर बना हुआ है और मध्य-क्षोभमंडल के स्तर तक फैला हुआ है इसके प्रभाव से, अगले 48 घंटों के दौरान उत्तर और इससे सटे मध्य बंगाल की खाड़ी पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है.
मॉनसून की ट्रफ लाइन वर्तमान में अपनी सामान्य स्थिति के साथ चल रही है. इसके पूर्वी छोर के अगले 24 घंटों के दौरान अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण की ओर खिसकने की संभावना है और अगले 3-4 दिनों तक वहीं बना रहेगा. वहीं एक चक्रवाती परिसंचरण कच्छ और आस-पड़ोस पर बना हुआ है और ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुका हुआ मध्य-क्षोभमंडल स्तर तक फैला हुआ है.
इसके साथ ही एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तर पश्चिमी राजस्थान और उससे सटे पंजाब पर निचले क्षोभमंडल स्तर पर बना हुआ है. इसकी वजह से अगले 4 दिनों के दौरान दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में अलग-अलग इलाको में भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक 5 से 8 सितंबर के दौरान कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में और 7 से 8 सितंबर, 2021 के दौरान गुजरात राज्य में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.
वहीं मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में भी बहुत भारी वर्षा की संभावना है. ओडिशा में और छह और सात सितंबर को बिहार, झारखंड मे भी भारी बारिश हो सकती है. 6 सितंबर से उत्तर पश्चिमी भारत के अधिकांश हिस्सों में छिटपुट से काफी व्यापक वर्षा के साथ वर्षा गतिविधि बढ़ने की बहुत संभावना है, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा और चंडीगढ़ में भी भारी बारिश और 7 और 8 सितंबर को पूर्वी राजस्थान और 6 और 7 सितंबर को उत्तराखंड में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है.